Wealth Creator Stocks: अडानी की इन दो कंपनियों के शेयरों ने दिया जबरदस्त रिटर्न, अंबानी की कंपनी ने भी भर दी निवेशकों की झोली
गौतम अदाणी की मालिकाना हक वाली अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी इंटरप्राइजेज का प्रदर्शन 2022 में सबसे शानदार रहा है

गौतम अडानी (Gautam Adani) पिछले एक दशक में देश के चर्चित उद्योगपतियों में से एक रहे हैं. वह तमाम कंपनियों के मालिक हैं. इन्फ्रा से लेकर गोदाम और बंदरगाह से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक तमाम क्षेत्रों में उनके पांव फैले हुए हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना अहम है कि किस क्षेत्र में निवेश करने पर अडानी के शेयर आपको शानदार मुनाफा दिला सकते हैं.
5 साल में दोगुने हुए शेयर के दाम
मोतीलाल ओसवाल एनुअल वेल्थ क्रियेशन स्टडी 2022 के मुताबिक बिजली ट्रांसमिशन कंपनी अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रुप की होल्डिंग कंपनी अडानी इंटप्राइजेज भारत की सबसे तेज वेल्थ क्रियेटर साबित हुई है. इसकी वजह से मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री इस मामले में पीछे छूट गई है. अडानी की इन दो कंपनियों ने आल राउंड कैटेगरी में 2017 से 2022 के बीच अपने शेयरों की कीमत दोगुनी की है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी जलवा
शेयर की कीमतों को 5 साल में दोगुना कर लेने का करिश्मा गौतम अडाणी की दो कंपनियों ने जरूर दिखाया है. लेकिन मुकेश अंबानी की कंपनी भी कम नहीं है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2017 से 2022 के बीच 13 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इसे कुल मिलाकर सबसे बड़ी वेल्थ क्रियेटर कंपनी का खिताब मिला है.
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 से 2022 के बीच अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों के भाव 106 प्रतिशत कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़े हैं. यह कंपनी सबसे तेज धन बनाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है.
वेल्थ क्रियेटर टॉप 10 कंपनियां
ईटी नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 10 वेल्थ क्रियेटर शेयरों में Tanla Platforms, Brightcom, Tata Tele, Deepak Nitrite, Alkyl Amines, Tata Elxi, Coforge, और Mindtree शामिल हैं. ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक इन स्टॉक्स में 2017 में 10 लाख रुपये का निवेश 2022 में 2.10 करोड़ रुपये का हो जाएगा. इससे 84 प्रतिशत सीएजीआर के हिसाब से प्रतिफल मिला है. वहीं इस अवधि के दौरान बीएसई सेंसेक्स से 15 प्रतिशत मुनाफा मिला है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों का प्रदर्शन 2017-2022 के बीच सबसे शानदार रहा है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























