Adani Wind Power Projects: गौतम अडानी के लिए खुशखबरी! महाकुंभ से लौटते ही मिला विंड पावर प्रोजेक्ट का 'प्रसाद'
Adani Wind Power Projects: श्रीलंका सरकार चाहती है कि अडानी उनके देश में विंड पावर परियोजनाओं को जारी रखे, क्योंकि यह वहां के ऊर्जा संकट से निपटने के लिए ये जरूरी है.

Adani Wind Power Projects: श्रीलंका सरकार चाहती है कि अडानी उनके देश में विंड पावर परियोजनाओं को जारी रखे, क्योंकि यह वहां के ऊर्जा संकटों से निपटने के लिए जरूरी है. इसके लिए श्रीलंका सरकार को भारत के अडानी समूह की रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं पर पूरा भरोसा है. लेकिन, श्रीलंका सरकार ने अडानी समूह से केवल एक आग्रह किया है कि वह अपनी परियोजनाओं और उससे मिलने वाली बिजली के उत्पादन की लागत कम कर दे, ताकि इससे श्रीलंका सरकार और वहां की जनता को सस्ती बिजली मिल सके. श्रीलंका सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि श्रीलंका में अडानी की परियोजनाएं जारी रहेंगी. उस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
परियोजनाओं के संकट में होने की थी अफवाह
कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से चीन के दबाव में श्रीलंका में अडानी की परियोजनाएं के संकट में होने की बात सामने आ रही थी. श्रीलंका सरकार ने इस पर अपना रुख स्प्ष्ट कर दिया है कि अडानी की परियोजनाओं को वहां कोई खतरा नहीं है.
इकोनॉमिक रिकवरी के लिए जरूरी है अडानी की परियोजनाएं
श्रीलंका में पैदा ऊर्जा संकट से निपटने और श्रीलंका को इकोनॉमिक रिकवरी की राह पर लाने के लिए वहां अडानी की रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाएं काफी जरूरी हैं. श्रीलंका सरकार ने अडानी समूह से दो विंड पावर परियोजनाओं के क़ॉस्ट कम करने की पहल शुरू की है. इन दोनों परियोजनाओं का निर्माण श्रीलंका के नॉदर्न प्रॉविंस में होना है. ये दोनों परियोजनाएं श्रीलंका में अडानी समूह के 442 मिलियन डॉलर निवेश का हिस्सा हैं.
इसके तहत श्रीलंका में 500 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पैदा होनी है, इसका उपयोग श्रीलंका सरकार अपने ऊर्जा संकट के समाधान में करना चाहती है. ज्ञात हो कि श्रीलंका में कुछ अरसे पहसे बड़ा ऊर्जा संकट सामने आया था. इस कारण वहां विद्रोह के हालात बन गए थे. आखिकार वहां की सत्ता में बैठे लोगों को गद्दी छोड़नी पड़ी, तब जाकर भारत की मदद से हालात सुधरे.
ये भी पढ़ें: Budget 2025 Expectations: इनकम टैक्स में मिडिल क्लास की कौन सी ख्वाहिशें होंगी पूरी, जानिए क्या-क्या बदलने वाला है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























