एक्सप्लोरर
18 कैरेट गोल्ड की ड्रेस और हाथों में डायमंड पहन जब रेड कार्पेट पर उतरीं ये अभिनेत्री तो देखने वालों की सांसे थम गईं
1/14

यहां आप जो की पूरी एसेसीरीज देख सकते हैं.
2/14

हर बार की तरह इस बार की ऑस्कर्स पार्टी भी हसीनाओं के बोल्ड लुक को लेकर काफी चर्चा में रही. केंडल जेनर के हॉट अवतार और लेडी गागा के डायमंड लुक पर जहां सभी की नजरें थमी थी उसी वक्त अमेरिकी अभिनेत्री जो क्रेविज़ ने पार्टी में ऐसे अंदाज में एंट्री की जिसकी भी नजर उनपर पड़ी कुछ देर तक के लिए उसकी पलके नहीं झपकीं.
3/14

जो क्रेविज़ का मानना है कि मेकअप भले ही थोड़ा खूबसूरत दिखा दें लेकिन इससे आपको बेहतर लुक नहीं मिल सकता. इसकी शुरुआत आपकी अपने शरीर की देखभाल के साथ होनी चाहिए.
4/14

बता दें कि अमेरिकी अभिनेत्री जो क्रेविज़ का मानना है कि अगर आप अपने शरीर की देखभाल नहीं करते हैं तो फिर चाहे कितना ही मेकअप क्यों न कर लें आप अच्छे नहीं दिख सकते.
5/14

इसके साथ ही स्टाइलिश हैंड बैग उनके इस लुक को कही ज्यादा आकर्षित बना रहा था.
6/14

जो ने अपने बालों का हाई बन बनाया हुआ था.
7/14

18 कैरेट गोल्ड ब्रा से साथ ब्लैक सेंट लॉरियेंट स्कर्ट पहनी थी.
8/14

इस तस्वीर में आर जो क्रेविज़ की अंगुलियों में प्लेटीनम और डायमंड की अंगूठियां और ब्रैसलेट देख सकते हैं.
9/14

जो क्रेविज़ ने अपने इस गोल्ड लुक को पूरा करने के लिए प्लेटीनम और डायमंड ज्वैलरी पहनी थी.
10/14

जो क्रेविज़ और Karl Glusman 2016 से एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं.
11/14

जो क्रेविज़ की उम्र 30 साल है.
12/14

जो क्रेविज़ का ये लुक देखने में काफी सिंपल है लेकिन बड़ी बात ये है कि जिस ब्रा में जो नजर आ रही हैं वो 18 कैरेट गोल्ड की है.
13/14

जो क्रेविज़ इस दौरान अपने मंगेतर और अमेरिकन अभिनेता Karl Glusman के साथ इस पार्टी में दिखाई दीं.
14/14

अपने इस लुक से जो क्रेविज़ काफी सुर्खियों में हैं.
Published at : 28 Feb 2019 01:32 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















