एक्सप्लोरर
In pics: शाहिद-शिल्पा और कार्तिक, दादासाहेब फालके अवॉर्ड के साथ रेड कार्पेट पर सबने दिए पोज
1/23

सभी सितारे अपने अवॉर्ड के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/23

अपने अवॉर्ड के साथ पोज देते शाहिद कपूर और शिल्पा शेट्टी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/23

बॉलीवुड अभिनेत्री सिम्मी गिरेवाल भी अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करने पहुंचीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/23

अदिती आखिरी बार फिल्म 'पद्मावत' में मेहरुनिस्सा का किरदार निभाती नजर आईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/23

इस दौरान अदिती राव हैदरी भी ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/23

अपना अवॉर्ड दिखाते बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/23

कार्तिक को 'सेनू के टीटू की स्वीटी की शादी' के लिए बेस्ट एंटरटेनर के अवॉर्स से नवाजा गया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/23

हाल ही में कार्तिक ने करीना कपूर के साथ रैम्प वॉक और डांस के जरिए भी काफी लाइमलाइट अपने नाम की थी. अपनी नन्हीं फैंन के साथ सेल्फी लेते कार्तिक. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/23

शिल्पा शेट्टी का ये लुक काफी अच्छा लग रहा था. साथ ही शिल्पा भी इस लुक में काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/23

इस दौरान शिल्पा शेट्टी मे भी काफी मस्ती की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/23

हाल ही में शाहिद ने दोबारा पापा बनने की खुशखबरी सभी के साथ साझा की है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/23

शहिद कपूर ब्लैक फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर्स में काफी हैंडसम लग रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/23

फैंस काफी समय से इस अवॉर्ड का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में सभी सेलिब्रिटीज ने अपने अवॉर्ड के साथ पोज देते नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/23

फिल्म 'न्यूटन' के लिए तारीफें बटोरने वाले राजकुमार राव भी इस इवेंट में नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/23

स्टार पार्टी हो या कोई अवॉर्ड फंक्शन करण जौहर मुश्किल से मिस करते हैं. ऐसे में इस अवॉर्ड के दौरान रेड कार्पेट पर कुछ इस अंदाज में नजर आए करण. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
16/23

वहीं तमन्ना भाटिया का ये लुक भी फैंस को काफी पसंद आने वाला हैं. रेड कार्पेट पर कैमरों को पोज देतीं तमन्ना. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
17/23

इस अवॉर्ड फंक्शन में तुषार कपूर ने भी शिरकत की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
18/23

ऐसे में इस अवॉर्ड के दौरान उनका स्टारडम साफ नजर आ रहे था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
19/23

कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की शादी के बाद से काफी लोकप्रिताय बटोर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
20/23

शिल्पा शेट्टी ने इस अध्यादेश के बारे में कहा है "ये बहुत ही अच्छा कदम है. जो रेप करते हैं उन्हें सबक सिखाना बहुत ही जरुरी है." (तस्वीर: मानव मंगलानी)
21/23

देश में दर दिन होने वाले रेप की घटनाओं को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश को फिल्मी सितारों ने भी सपोर्ट किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
22/23

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस दौरान सभी सितारों ने रेप पर अध्यादेश को लेकर खुलकर बात की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
23/23

शनिवार को मुंबई में दादासाहेब फालके एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की और अपना अवॉर्ड लिया. आगे की स्लाइड्स में देखिए रेड कार्पेट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 22 Apr 2018 03:01 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















