एक्सप्लोरर
Loveratri: बहनोई आयुष की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर इस अंदाज़ में दिखे सलमान, अर्पिता और सोहेल भी आए नज़र
1/10

सलमान खान ने आज अपने बहनोई आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म ‘लवरात्रि’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान की बहन अर्पिता खान अपने बेटे आहिल के साथ पहुंची. यही नहीं इस मौके पर सोहेल खान भी नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/10

यही नहीं सोहेल खान भी आहिल के साथ तस्वीर खिंचवाते दिखे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/10

इस दौरान सलमान की बहन अर्पिता बेटे आहिल के साथ ट्रेलर लॉन्च में रखे स्कूटर के साथ तस्वीर खिंचवाती भी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/10

फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/10

‘लवारात्रि’ के ट्रेलर को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/10

अभिराज ने इससे पहले सलमान की फिल्म सुल्तान में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/10

इस मौके पर सलामन खान ने फिल्म से जुड़ी कई बातें की. लेकिन ‘बिग बॉस’ और उनकी फिल्म ‘भारत’ से प्रियंका के निकलने को लेकर पूछे गए सवाल को वह टाल गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/10

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान के साथ आयुष और वारिना ने तस्वीरें भी खिंचवाईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/10

आपको बता दें कि इस फिल्म निर्देशन अभिराज मानावाल ने किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/10

आपको बता दें कि इस फिल्म से वारिना हुसैन हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 06 Aug 2018 08:43 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















