एक्सप्लोरर
रिटायरमेंट की उम्र में करियर शुरू करने वाली 'शूटर दादी' पर बन रही है फिल्म, जानें उनके स्ट्रगल की पूरी कहानी
1/10

फिल्म में भूमि ने चंद्रो और तापसी ने प्रकाशी की भूमिका निभाई है और वे अब भी बुजुर्ग महिलाओं के संपर्क में हैं. उनके घर के पास ‘शूटर दादी’ के बोर्ड लगे हैं जिस पर ‘बेटी बचाओ, बेटी खिलाओ, बेटी पढ़ाओ’ भी लिखा हुआ है. खिलाओ का मतलब खेलने देने से है. प्रकाशी ने कहा, ‘लड़की को खुश होना चाहिए चाहे वह पिता के घर में हो या पति के घर में.’ (सभी तस्वीरें - इस्टाग्राम @shooterdadiofficial)
2/10

दो हफ्ते बाद उनकी रिश्तेदार प्रकाशी भी उनके नक्शेकदम पर चल पड़ीं. प्रकाशी अब 82 वर्ष की हो गई हैं. चंद्रो बताती हैं कि एक वक्त पर उनका गांव जोहरी आटा चक्की के लिए मशहूर हुआ कर था .लेकिन अब इस गांव में देश भर से शूटर आते हैं. प्रकाशी ने वर्ष 2000 में वेटरन श्रेणी में पहली महिला उत्तरप्रदेश राज्य स्वर्ण पदक पुरस्कार जीता था.
Published at : 20 Sep 2019 07:47 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















