एक्सप्लोरर
‘गॉड सेक्स ऐंड ट्रूथ’ के रिस्पॉन्स से खुश हुए RGV, जल्द शुरू करेंगे ‘GST 2’ पर काम
1/10

फिल्मों की बात करें तो राम गोपाल वर्मा नागार्जुन के साथ मिलकर भी एक फिल्म कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की औपचारिक घोषणा की गई है. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होगी.
2/10

आपको बता दें इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर पर लिखा, “ये ना तो कोई फिल्म है, ना ही शॉर्ट फिल्म और ना ही सीरिज. ये मिया मल्कोवा के बारे में है जो बता रही हैं सेक्स के बारे में वो क्या सोचती हैं और उसका जिदंगी में क्या महत्व हैं. ये भी ये फिल्म जो दिखा रही है उसमें मैं एक व्यक्ति और फिल्ममेकर की तरह पूरा यकीन रखता हूं.''
Published at : 31 Jan 2018 04:45 PM (IST)
View More
Source: IOCL






















