एक्सप्लोरर
IIFA Awards: श्रीदेवी को याद कर रो पड़े बोनी और अनिल कपूर, अर्जुन कपूर ने संभाला
1/15

श्रीदेवी की याद बोनी कपूर के चेहरे पर साफ झलक रही है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/15

इस दौरान अनिल कपूर के भी आंसू आ गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/15

हर अच्छे बुरे वक्त में पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे वाले बोनी कूपर के बेटे अर्जुन कपूर ने इस दौरान भी उन्हें बखूबी संभाल लिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/15

उनकी मौत का कारण बाथटब में डूबना बताया गया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/15

बता दें कि इसी साल फरवरी में 52 साल की उम्र में दुबई के होटल में श्रीदेवी का निधन हो गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/15

दुबई में श्रीदेवी बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवा की शादी में शामिल होने गईं थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/15

श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर और अनिल कपूर बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियों का पूरी तरह से ख्याल रखते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/15

हालांकि उन्होंने हमेशा की तरह पापा बोनी कपूर को संभालने की पूरी कोशिश की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/15

वहीं अर्जुन कपूर भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/15

बता दें कि अर्जुन कपूर आईफा में शानदार परफॉर्मेंस देते दिखाई देने वाले हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/15

पूरा परिवार इस दौरान श्रीदेवी की याद में बेहद भावुक हो उठा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/15

इस दौरान बोनी कपूर को अवॉर्ड दे कर अनिल कपूर ने उनके पैर छुए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/15

दरअसल, श्रीदेवी के निधन के बाद ये पहला आईफा अवॉर्ड है. ऐसे में उन्हें याद कर बोनी कपूर की आंखों से आंसू छलक आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/15

बोनी कपूर को भावुक देख उनके बेटे अर्जुन कपूर और भाई अनिल कपूर भी काफी इमोशनल हो गए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/15

बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों आईफा अवॉर्ड्स 2018 के लिए बैंगकॉक में हैं. इस दौरान जहां सभी स्टार्स मस्ती में डूबे नजर आए वहीं फिल्म मेकर बोनी इस दौरान कपूर बेहद इमोशनल नजर आए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 25 Jun 2018 08:39 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















