एक्सप्लोरर
PHOTOS: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन संग ब्लैक साड़ी में दिखीं तब्बू, तेजी से वायरल हो रहा है ये अंदाज
1/6

फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी. 'अला वैकुंठपुरमलो' से तब्बू एक दशक से अधिक समय बाद तेलुगू फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
2/6

अपने प्रदर्शन के बाद, उन्होंने कहा, "गीत के लिए थमन सर को धन्यवाद. अल्लू सर मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं."
3/6

इवेंट में संगीतकार थमन एस सहित फिल्म की टीम सोमवार को शमिल हुई. बॉलीवुड में एक चर्चित नाम अरमान ने 'बुट्टा बोम्मा' गाया.
4/6

त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित 'अला वैकुंठपुरमलो' ने पहले ही अपने गीतों के 'समाजावारगमना', 'रामुलु रामुला' और 'ओएमजी डैडी' के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है.
5/6

ये इवेंट साउथ इंडिया का सबेस बड़ा म्यूजिकल नाइट रहा, जिसमें करीब 50 संगीत कलाकारों जैसे अरमान मलिक और शिवमणि ने स्टेज पर अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया.
6/6

अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री तब्बू ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के म्यूजिक को प्रमोट किया.
Published at : 07 Jan 2020 01:10 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















