एक्सप्लोरर
'गली बॉय' फिल्म का आखिरी सीन शूट करने गोरेगांव रेलवे स्टेशन पहुंचीं आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें
1/14

रेलवे स्टेशल पर आलिया भट्ट को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. (Photo: @viralbhayani)
2/14

बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर करते हुए लिखा है कि उन लोगों के लिए इन तस्वीरों को क्लिक करना आसान नहीं था. स्टेशन पर हर तरफ बाउंसर थे और भारी भीड़ भी थी. वहां मौजूद लोग भी अपने फोन में आलिया की तस्वीरें और वीडियो लेने की कोशिश कर रहे थे. (Photo: @viralbhayani)
3/14

(Photo: Manav Mangalani)
4/14

फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही जोया ने आलिया को गले लगाकर बधाई दी. (Photo: Manav Mangalani)
5/14

ये फिल्म मुंबई के धारावी इलाके की मलिन बस्तियों से निकलने वाले रैपर्स से प्रेरित है. रणवीर और आलिया पहली बार इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं. इस फिल्म में दोनों ही सड़क रैपर की भूमिका अदा करते नज़र आएंगे. (Photo: Manav Mangalani)
6/14

(Photo: Manav Mangalani)
7/14

(Photo: Manav Mangalani)
8/14

(Photo: Manav Mangalani)
9/14

इस फिल्म में आलिया के अपोजिट अभिनेता रणवीर सिंह हैं. (Photo: Manav Mangalani)
10/14

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कल मुंबई के गोरेगांव रेलवे स्टेशन फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग करने पहुंचीं. ऐसी भीडभाड़ वाली जगह पर शूटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. (Photo: Manav Mangalani)
11/14

(Photo: Manav Mangalani)
12/14

यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज होगी. (Photo: Manav Mangalani)
13/14

इस फिल्म को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही है. (Photo: Manav Mangalani)
14/14

बता दें कि 'गली बॉय' का ये आखिरी सीन था जिसे कल आलिया ने शूट किया. इसी के साथ इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. (Photo: Manav Mangalani)
Published at : 16 Apr 2018 12:27 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















