एक्सप्लोरर

मंदिरों की सूची बनाकर नेटवर्क बनाने की मोहन भागवत की बात नयी नहीं, 60 के दशक में राम मनोहर लोहिया ने भी दिए थे सुझाव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार 22 जुलाई को बनारस के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेंशन और एक्सपो का उद्घाटन किया. उसी समय अपने संबोधन में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हिंदुओं को अपने आसपास के छोटे-बड़े मंदिरों की सूची बनानी चाहिए और एक-दूसरे से संपर्क स्थापित रखना चाहिए. इसमें बड़े मंदिरों को भी आगे बढ़कर उनका हाथ थामना चाहिए. संघ प्रमुख के बयान के बाद से ही इस पर राजनीतिक चर्चा शुरू हो गयी है और लोग अपने-अपने हिसाब से इसका मतलब और संदर्भ खोज रहे हैं. 

नया नहीं है संघ प्रमुख का बयान

संघ प्रमुख के इस बयान के पीछे 2024 के चुनाव के पीछे की रणनीति हो भी सकती है और नहीं भी. जिस तरह का उनका बयान मंदिरों को लेकर है, ऐसी मांग कोई पहली बार नहीं की गई है. 1960 के दशक में तो खुद राम मनोहर लोहिया ने यह मांग की थी. उन्होंने कहा था कि तीर्थों को साफ करो, हिंदू मंदिरों को साफ करो, नदियों को साफ करो. संघ को चूंकि हिंदुत्व और हिंदुओं से संबंधित माना जाता है, तो यह कोई नयी रणनीति हो सकती है, लेकिन इसमें कोई बहुत नयी बात नहीं है.

भारत में दो तरह के मंदिर हैं, खासकर उत्तर भारत में अगर देखें तो. काशी का विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन का महाकाल मंदिर इसका अपवाद है, जहां सरकारी प्रशासक की नियुक्ति हो चुकी है, देखभाल हो रही है, लेकिन अधिकांश मंदिर जो हैं, वे या तो ट्रस्ट के हैं, समाज के हैं या फिर गांव-ग्राम के हैं. कहीं न कहीं इन मंदिरों के जरिए हिंदुत्ववादी विचारधारा को इकट्ठा करने की संघ प्रमुख की कोशिश हो सकती है. यह तो लोहिया जी ने भी कहा था, संघ प्रमुख भी उसी राह पर हैं तो कहा जा सकता है कि यह एक अच्छी पहल ही है. 

मोदी के लिए जनादेश जुटाने का प्रयास!

ऐसा सोचा जा सकता है कि यह प्रयास मोदी के लिए तीसरी बार जनादेश मांगने हेतु वोट जुटाने के लिए किया जा रहा है. हालांकि, आप संघ के किसी भी नेता-कार्यकर्ता से बात करेंगे तो वह इनकार कर देंगे, लेकिन यह एक तरीका हो सकता है, हिंदू वोटों को एकजुट करने का.

अब संघ किस तरह की फील्डिंग सजाता है और भाजपा उस पर किस तरह की बैटिंग-फील्डिंग करती है, यह देखने वाली बात होगी. चुनाव से पहले किसी भी तबके से इस तरह के बयान अगर आते हैं, वह केवल संघ प्रमुख की बात नहीं है, चाहे वह मस्जिदों से आए, चर्च से आए या किसी भी धार्मिक तबके से आए, उसको राजनीति से तो जोड़ा ही जाएगा.

हमारे जीवन में, समाज में, राजनीति इस तरह पैबस्त है कि उसके बिना किसी बयान की हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, हालांकि यह केवल राजनीतिक बयान नहीं है. यह मंदिरों को एक तौर पर इकट्ठा करने की कोशिश है. मस्जिदों और चर्चों से जैसे मुस्लिम और ईसाई समाज चालित होता है, उस तरह मंदिरों से हिंदू नहीं होता. मंदिरों में जाना बिल्कुल यादृच्छिक है. यानी, आप हिंदू हैं तो मंदिर जाएं या न जाएं, यह आपके ऊपर है. वह अनिवार्य नहीं है.

फिर, मध्यकाल में आप देखें कि मंदिरों पर जो हमले हुए, वह इसी कारण हुए कि वे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के केंद्र होते थे. आरएसएस हिंदुत्ववादी दर्शन को संपुष्ट करना ही चाहता है, इसलिए मंदिरों को भी वह संगठित करना चाहता है, कर रहा है. हां, चुनाव के पहले इस तरह का बयान आ रहा है तो इसमें राजनीति तो देखी जाएगी ही, भले ही उसमें राजनीति हो या न हो. 

लचीला और परिवर्तनकामी हुआ है संघ

संघ, खास तौर पर मोहन भागवत की अगुआई में, लचीला हुआ है. पहले विधर्मियों की बात होती थी, विधर्मियों के आक्रमण से जूझने या उन पर आक्रमण करने की बात होती थी. अभी एक साल पहले संघ प्रमुख यह कह चुके हैं कि भारत में रहने वाले सभी लोगों का जीन एक है, गुणसूत्र एक है.

संघ भी अब बदल रहा है. कई बार इसी कारण संघ के पुराने कार्यकर्ताओं में भ्रम या संदेह की स्थिति भी आती है, तनाव भी होता है. पुराने कार्यकर्ता यह कहते हैं कि एक ट्रेनिंग में तो प्रतिकार की बात होती है, दूसरी में कह दिया जाता है कि सब एक ही हैं. हो सकता है, समंजन और नियोजन का यह संघ का प्रयास हो.

हालांकि, वीर सावरकर ने तो इनसे भी पहले यह कह दिया था कि भारत में रहने वाले सभी हिंदू हैं. कोरोना काल में जब पूरी दुनिया में बंदी हुई थी, तो हरेक समुदाय अपने मजहबी या रिलिजस स्थलों की देखभाल कर रहा था, लेकिन हिंदू या सनातनी समाज ने मंदिरों पर कोई खास ध्यान नहीं दिया था. पुजारी चूंकि अधिकांशतः सवर्ण होते हैं, उन पर वर्तमान व्यवस्था में वैसे भी कोई ध्यान देनेवाला है नहीं. ऐसे माहौल में विश्व हिंदू परिषद ने ही उनकी याद दिलाई और जहां तक संभव हो सका, राहत सामग्री भी पहुंचाई.

जहां तक राजनीति की बात है, तो सोचना चाहिए कि जो हिंदू मानस है, उसमें ऐसे बयानों से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. हमें यह भी सोचना चाहिए. हालांकि, यह कोशिश है इनको रिझाने की. जहां तक विधर्मियों की बात है तो संघ प्रमुख कह ही चुके हैं कि सबका जीन, सबका गुणसूत्र एक ही है. तो, यह बयान सिर्फ राजनीतिक है, ऐसा भी नहीं मानना चाहिए. 

आपको याद होगा कि 2018 में संघ का तीन दिवसीय सम्मेलन हुआ था. उसमें 'समाज की तरफ से आए' और 'समाज को' पूछे जानेवाले सवालों पर चर्चा और मोहन भागवत का व्याख्यान हुआ था. तीसरे दिन सवाल और जवाब का सत्र था. उसी में एक सवाल के दौरान उन्होंने यह कहा था कि संघ को जड़ संगठन न समझा जाए, संघ भी समाज की तत्कालीन परिस्थितियों के हिसाब से अपनी चीजें तय करता है और बदलता है.

वैचारिक संघर्ष एक अलग बात है, लेकिन अब सशस्त्र संघर्ष की बात तो कोई संगठन कर भी नहीं सकता. मंदिरों को साथ लाना हो, या उनकी सूची बनानी हो, यह तो सीधे तौर पर हिंदुत्ववादी एजेंडे को ही आगे बढ़ाना है. इस बयान को भी इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए. कहना चाहिए कि हिंदुत्व की बात करते हुए भी बाकी के साथ संतुलन साधना ही मोहन भागवत के इस बयान का सार है. 

[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

View More

ओपिनियन

Sponsored Links by Taboola
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

India vs Russia Economy: भारत से आधी है रूस की GDP,  दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में कहां है रूस का नंबर?
भारत से आधी है रूस की GDP, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में कहां है रूस का नंबर?
यूपी में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से किया किनारा? पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान
यूपी में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से किया किनारा? पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान
इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान को अहमदाबाद में किया गया डायवर्ट
इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान को अहमदाबाद में किया गया डायवर्ट
क्विंटन डीकॉक के आउट होने पर विराट कोहली ने किया 'बाबा जी का ठुल्लू' वाला एक्शन, वीडियो वायरल
क्विंटन डीकॉक के आउट होने पर विराट कोहली ने किया 'बाबा जी का ठुल्लू' वाला एक्शन, वीडियो वायरल
ABP Premium

वीडियोज

Putin India Visit: भारतीय मूल के रूस के विधायक Abhay Singh बोले, 'कोई देश नहीं टिक पाएगा' | PM Modi
Putin India Visit: भारतीय मूल के रूस के विधायक Abhay Singh बोले, 'कोई देश नहीं टिक पाएगा' | PM Modi
Putin India Visit: Delhi में पुतिन की यात्रा से पहले रुस हाऊस में फोटों प्रदर्शन | abp #shorts
Delhi Pollution: 'किस मौसम का मजा लें' | Priyanka Gandhi | abp  #shorts
Naxal News: 12 नक्सलियों के मारे जाने पर CM विष्णु देव का बयान !  | Chhatisgarh | abp #shorts

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
India vs Russia Economy: भारत से आधी है रूस की GDP,  दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में कहां है रूस का नंबर?
भारत से आधी है रूस की GDP, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में कहां है रूस का नंबर?
यूपी में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से किया किनारा? पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान
यूपी में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से किया किनारा? पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान
इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान को अहमदाबाद में किया गया डायवर्ट
इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान को अहमदाबाद में किया गया डायवर्ट
क्विंटन डीकॉक के आउट होने पर विराट कोहली ने किया 'बाबा जी का ठुल्लू' वाला एक्शन, वीडियो वायरल
क्विंटन डीकॉक के आउट होने पर विराट कोहली ने किया 'बाबा जी का ठुल्लू' वाला एक्शन, वीडियो वायरल
चंद्रचूड़ सिंह की पुश्तैनी हवेली की इनसाइड तस्वीरें, करोड़ों की इस जायदाद को रिश्तेदारों ने हड़पा
चंद्रचूड़ सिंह की पुश्तैनी हवेली की इनसाइड तस्वीरें, करोड़ों की इस जायदाद को रिश्तेदारों ने हड़पा
Explained: व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा कितना ऐतिहासिक, क्या रिश्ते और मजूबत होंगे, अमेरिका-यूरोप को जलन क्यों?
Explained: व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा कितना ऐतिहासिक, क्या रिश्ते और मजूबत होंगे, अमेरिका-यूरोप को जलन क्यों?
दिल्ली के स्कूलों में आज से शुरू हो रहे नर्सरी एडमिशन, यहां देखें कौन से डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
दिल्ली के स्कूलों में आज से शुरू हो रहे नर्सरी एडमिशन, यहां देखें कौन से डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
डब्ल्यूएचओ की चेतावनी,  पाकिस्तान में एचआईवी संक्रमण ने लिया महामारी का रूप
डब्ल्यूएचओ की चेतावनी, पाकिस्तान में एचआईवी संक्रमण ने लिया महामारी का रूप
Embed widget