By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 11 Jul 2021 07:46 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
Iron Deficiency: इम्यूनिटी को मजबूत रखने के लिए शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी नहीं होनी चाहिए. शरीर को हेल्दी रखने के लिए आयरन भी बहुत जरूरी मिनरल है. अगर शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो लाल रक्त कोशिकाएं यानी आरबीसी कम होने लगती हैं. आयरन में हीमोग्लोबिन पाया जाता है जिससे रेड ब्लड सेल्स बनती हैं, लेकिन शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो इससे शरीर को कई नुकसान भी हो सकते हैं. आयरन की कमी से शरीर में कमजोरी रहती है और इम्यूनिटी भी कमजोर हो सकती है. आयरन की कमी से शरीर में कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं. आइये जानें शरीर में आयरन के लक्षण और बचाव क्या हैं?
शरीर में आयरन की कमी के लक्षण
1 आयरन की कमी होने पर रेड ब्लड सेल्स कम बनते हैं.
2 शुरुआत में आयरन की कमी से थकान, सिरदर्द, चक्कर आना हो सकता है.
3 आयरन की कमी से सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी होने लगती है.
4 आयरन की कमी से बाल झड़ने की समस्या भी होने लगती है.
5 आयरन की कमी से चिड़चिड़ापन और स्किन का कलर भी फीका पड़ सकता है.
6 आयरन की कमी से त्वचा में रूखापन और नाखून सफेद होने लगते हैं.
आयरन की कमी कैसे दूर करें- अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो आप अपने खान-पान में आयरन युक्त चीजें शामिल करें. आप इसके लिए काले तिल, खजूर, व्हीट ग्रास, मोरिंगा, किशमिश, चुकंदर, गाजर, सहजन और अंडे खा सकते हैं. इनमें काफी मात्रा में आयरन पाया जाता है. इसके अलावा नॉन वेज खाने वाले लोग मटन, मछली से आयरन की कमी पूरी कर सकते हैं. हरी सब्जियां और फलों में भी आयरन होता है. आपका शरीर आयरन को अच्छी तरह एब्जॉर्ब कर सके इसके लिए साथ में विटामिन-सी युक्त खाना भी खाएं.
आयरन की कमी होने पर क्या परेशानी हो सकती है?
ज्यादातर लोगों को पीरियड्स या प्रेग्नेंसी में शरीर में आयरन की कमी हो जाती है. इससे आपको कई दूसरी परेशानी भी हो सकती हैं. आयरन की कमी से एनीमिया और हीमोग्लोबिन कम होने का खतरा रहता है. जिसकी वजह से सभी टिश्यूज और मसल्स तक सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है.
ये भी पढ़ें:
सुबह खाली पेट पीएं Apple Cider Vinegar, तेजी से कम होगा वजन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Vastu Tips: करोड़पति बनने का वो सीक्रेट! जो बहुत कम लोगों को ही पता है
पूर्वजों के पास थी बेहतर फूड सेफ्टी सिस्टम, अग्नि और भोजन का वो सच जो नहीं जानते होंगे आप
Libra January Horoscope 2026: तुला जनवरी मासिक राशिफल, मिलेगा नया प्रोजेक्ट, बढ़ेगी कमाई
Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी पर राशि अनुसार विष्णु जी को लगाएं इन चीजों का भोग
Leo January Horoscope 2026: सिंह जनवरी मासिक राशिफल, दोस्त की मदद से सपने होंगे सच
मुंबई: BEST की बस ने रिवर्स के दौरान लोगों को कुचला, 4 की मौत, 9 घायल, कस्डटी में ड्राइवर
Watch: भारत ने किया पिनाका गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण, 120KM तक नहीं बचेगा टारगेट, मुनीर की उड़ी नींद!
Year Ender 2025: पुरुषों में विराट कोहली टॉप पर, महिलाओं में किस भारतीय ने बनाए सबसे ज्यादा ODI रन
Ikkis Screening: 'इक्कीस' के पोस्टर पर धर्मेंद्र को देख रेखा को याद आए धर्मेंद्र, हाथ जोड़कर ही-मैन को दी श्रद्धांजलि