Temba Bavuma Luxury Cars: महंगी कारों से भरा है टेम्बा बावुमा का गैराज, करोड़ों से शुरू होती है कीमत
Temba Bavuma Car Collection: साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा की कारों की लिस्ट बेहद आलीशान है. उनके गैरेज में BMW 7 Series से लेकर Audi TT तक शामिल है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

Temba Bavuma Car Collection: साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा न सिर्फ मैदान पर, बल्कि लाइफस्टाइल के मामले में भी एक क्लासिक स्टाइल जीते हैं. हाल ही में उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है. ऐसे में आइए टेम्बा बावुमा के महंगी कारों के कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
1. BMW 7 Series
BMW 7 Series एक बेहद प्रीमियम और कंफर्टेबल कार है, जिसकी कीमत 1.84 करोड़ से 2 करोड़ रुपये तक जाती है. इस कार में 31.3-इंच की 8K रियर टचस्क्रीन, मसाज फंक्शन के साथ पावर सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, ADAS सेफ्टी फीचर्स और पीछे के दरवाजों पर 5.5-इंच की टच डिस्प्ले दी गई है. साथ ही, इसका एम्बिएंट लाइटिंग वाला इंटीरियर इसे किसी फर्स्ट क्लास एयरलाइन सीट की तरह फील देता है.
2. Audi TT Sport
Audi TT Sport एक स्टाइलिश और स्पोर्टी कार है, जिसकी कीमत 65.43 लाख रुपये है. इसमें 2.0L TFSI पेट्रोल इंजन है जो 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 5.3 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है. यह कार 12.3 इंच के वर्चुअल कॉकपिट, MMI टच इंटरफेस और Apple CarPlay/Android Auto सपोर्ट के साथ आती है.
3. BMW X2
BMW X2 एक स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से भरपूर SUV है, जिसकी कीमत 40 लाख से 45 लाख रुपये के बीच है. इस SUV में BMW का कर्व्ड डिस्प्ले, iDrive 9 ऑपरेटिंग सिस्टम, Apple CarPlay, Android Auto और xDrive ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. इसका M35i वर्जन 312 हॉर्सपावर के इंजन के साथ आता है, जो इसे स्पोर्टी लुक और शानदार ड्राइविंग परफॉर्मेंस देता है.
4. Audi Q3
Audi Q3 एक फैमिली फ्रेंडली और लग्जरी SUV है जिसकी कीमत 45 लाख से 50 लाख रुपये के बीच है. इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और 180W साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: शौक बड़ी चीज! अनंत अंबानी की इस गाड़ी पर किया गया है 1 करोड़ रुपये का पेंट, जानें फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















