कौन है 1100 करोड़ रुपये की कार का मालिक? स्पीड के आगे सभी गाड़ियां फेल, जानें डिटेल्स
Mercedes Benz 300 SLR: मर्सिडीज की यह कार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे महंगी कार के तौर पर दर्ज की गई हैं.आइए जानते हैं कि इस कार के मालिक का क्या नाम है?

दुनियाभर में लग्जरी कारों को पसंद करने वाले लोगों की एक बड़ी तादाद है. आलम यह है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कितनी भी कीमत देकर कार को खरीदने के लिए तैयार रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शख्स ऐसा है, जिसने दशकों पुरानी मर्सिडीज कार को खरीदने के लिए 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए. यह मर्सिडीज Mercedes-Benz की 1955 मॉडल 300 SLR है, जोकि 1148 करोड़ रुपये की बिकी.
मर्सिडीज की यह कार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे महंगी कार के तौर पर दर्ज की गई हैं. जानकारी के मुताबिक, Simon Kidston नाम के शख्स ने 1148 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर इस कार को खरीदा था.
अब तक की दुनिया की सबसे महंगी कार
मर्सिडीज बेंज 300 SLR स्पीड के मामले में अपने समय की दुनिया की सबसे तेज कार हुआ करती थी. सबसे महंगी मर्सिडीज की यह कार जर्मनी के Mercedes-Benz म्यूजियम के पास थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज 300 SLR के केवल दो मॉडल कंपनी ने 1950 में बनाए थे. साल 1955 के बाद से मर्सिडीज ने रेसिंग कार को बनाना बंद कर दिया.
मर्सिडीज की इस कार को अब तक की दुनिया की सबसे महंगी कार माना जाता है. इससे पहले फेरारी 250 जीटीओ के नाम दुनिया की सबसे महंगी कार होने का रिकोर्ड दर्ज था. फेरारी कार को 542 करोड़ रुपये में बेचा गया था.
रेसिंग कार को इसलिए किया था बंद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मर्सिडीज की इस कार में तीन लीटर का इंजन है. जिसकी क्षमता 302 PS की है. इसका इंजन काफी मजबूत होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रेसिंग कार को साल 1955 में जब ले मैन्स रेस में रेसिंग ट्रैक पर उतारा गया तो एक बड़ी दुर्घटना हो गई थी. इस दुर्घटना में कार चालक समेत 83 दर्शकों की मौत हो गई थी. यही वो साल 1955 था, जिसके बाद मर्सिडीज ने इस रेसिंग कार को बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें:-
कितनी सैलरी होने पर आपके हाथ में होगी Mahindra Scorpio N की चाबी? जानिए डाउन पेमेंट का हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















