2024 स्कोडा सुपर्ब या टोयोटा कैमरी हाइब्रिड, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर?
सुपर्ब में शार्प कट डिजाइन के साथ यूरोपियन लुक है, जबकि कैमरी हाइब्रिड का फेसिया ज्यादा एग्रेसिव है, हालांकि दोनों अपने साइज के कारण कुल मिलाकर बहुत ज्यादा आकर्षक हैं.

Toyota Camry vs 2024 Skoda Superb: बड़ी लग्जरी सेडान एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि स्कोडा ने अपनी सुपर्ब लग्जरी सेडान को भारत में वापस ला दिया है, लेकिन इसकी कीमत इस बार 54 लाख रुपये है. जबकि इसकी एकमात्र कंप्टीटर कैमरी हाइब्रिड की कीमत 46 लाख रुपये है. दोनों ही फुल साइज लग्जरी सेडान हैं, जिनकी लंबाई 4.8 मीटर से ज्यादा है, जिसका मतलब है कि पीछे की तरफ काफी जगह है. स्कोडा की यह सेकेंड जेनरेशन कार है, न कि लेटेस्ट मॉडल जो विदेशों में बेची जाती है.
डिजाइन और फीचर्स कंपेरिजन
सुपर्ब में शार्प कट डिजाइन के साथ यूरोपियन लुक है, जबकि कैमरी हाइब्रिड का फेसिया ज्यादा एग्रेसिव है, हालांकि दोनों अपने साइज के कारण कुल मिलाकर बहुत ज्यादा आकर्षक हैं. अंदर की तरफ गैजेट के साथ-साथ काफी स्पेस और कंफर्ट है. कैमरी हाइब्रिड में ज्यादा सिंपल केबिन है, लेकिन इसमें कूल्ड सीट्स सहित कई फीचर्स हैं, जबकि पीछे के यात्रियों के पास सीटों को एडजस्ट करने के लिए अपना कंट्रोल पैनल, अलग क्लाइमेट कंट्रोल है और आप आगे की यात्री सीट को भी इलेक्ट्रिकली मूव कर सकते हैं. सुपर्ब में काफ़ी स्पेस है, साथ ही इसमें ज्यादा तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है. फीचर्स की बात करें तो सुपर्ब में 11 स्पीकर, 1 सबवूफर, 610W कैंटन साउंड सिस्टम है, जबकि कैमरी में JBL यूनिट मिलता है। साथ ही इसमें एयर केयर फंक्शन के साथ ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और LED इंटीरियर लाइट पैक, ड्राइवर सीट पर मसाज और मेमोरी फंक्शन के साथ 12-वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक सीट, ADAS के साथ 360 डिग्री कैमरा, 9 एयरबैग और बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं.
पॉवरट्रेन कंपेरिजन
बड़ा अंतर पावरट्रेन में है, जिसमें कैमरी हाइब्रिड में 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक मोटर है जो 218bhp का कंबाइंड आउटपुट जेनरेट करता है. एक मजबूत हाइब्रिड होने के कारण, इसमें एक फुल EV मोड है और यह 16-17 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है. दूसरी ओर सुपर्ब में 2.0 TFSI टर्बो पेट्रोल इंजन है. स्कोडा भारत में सुपर्ब की केवल 100 यूनिट ही लाएगी और इसके लिए CBU रूट का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसका मतलब है कि यह कैमरी से भी काफी महंगी है. हालांकि, ये दोनों ही इस कीमत पर उपलब्ध एकमात्र फुल साइज सेडान हैं. सुपर्ब खुद से चलाने वाले लोगों के लिए बेहतरीन है, जबकि कैमरी हाइब्रिड पावरट्रेन और रिफाइनमेंट के साथ-साथ पूरी तरह से आराम के लिए बनी है.
यह भी पढ़ें -
टोयोटा टैसर या मारुति फ्रोंक्स, देखिए दोनों का फुल कंपेरिजन और जानिए कौन किस मामले में है बेहतर?
Source: IOCL






















