Used Cars: तुरंत घर ले जा सकते हैं ये शानदार कारें, कीमत भी है बहुत कम
अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है, हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत तीन लाख रुपये से कम है. तो चलिए देखते हैं लिस्ट-

Used Car under 3 Lakh: बहुत सारे लोगों की अपनी कार खरीदने की इच्छा होती है, लेकिन नई कार की कीमत अधिक होने और उसके अनुसार उनका बजट न होने के कारण लोग इन्हें नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन ऐसे लोगों के सपने भी पूरे हो सकते हैं, क्योंकि बाजार में ऐसी कई यूज्ड कारें भी मौजूद हैं, जिनकी कीमत बहुत कम है. साथ ही इसके लिए कोई भी इंतजार करने की भी जरूरत नहीं होती, आप इन्हें तुरंत अपने घर ले जा सकते हैं. अगर आप भी कोई यूज्ड कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जो मारूति सुजुकी की ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. साथ ही आपको इनकी खरीद पर 3 फ्री सर्विस भी मिलेंगी. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
2016 मारूति वैगन आर एलएक्सआई
यह 2016 मॉडल की एक फर्स्ट ओनर Wagon R LXI कार है. इस कार का नंबर नई दिल्ली का है. इस कार में एक पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. यह कार अब तक 1,75,280 किलोमीटर चलाई जा चुकी है.
2015 मारूति रिट्ज वीडीआई
यह एक 2015 मॉडल की मारूति रिट्ज वीडीआई कार है. सेकेंड ओनर वाली इस कार में पेट्रोल इंजन लगा है. इस कार की अब तक की रनिंग 76,960 किलोमीटर है और यह एक सेकेंड ओनर कार है. इस कार की कीमत 2.80 लाख रुपये रखी गई है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुरुग्राम का है.
2016 मारूति स्विफ्ट एलएक्सआई
यह 2016 मॉडल की पेट्रोल इंजन वाली एक Swift R LXI कार है. इस कार का नंबर नई फरीदाबाद का है. यह एक थर्ड ओनर कार है. यह कार अब तक 77,813 किलोमीटर चलाई जा चुकी है. इस कार की कीमत 2.90 लाख रुपये रखी गई है.
2019 ऑल्टो 800 एलएक्सआइ
यह एक 2019 मॉडल की Alto 800 LXI कार है. इस कार में पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. इस कार की अब तक की रनिंग 77,852 किलोमीटर है और यह एक सेकेंड ओनर कार है. इस कार की कीमत 3 लाख रुपये रखी गई है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर मानेसर का है.
यह भी पढ़ें :- 2023 में दो नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है मारूति सुजुकी, टाटा और महिंद्रा की कारों को मिलेगी टक्कर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















