अब नहीं बनेंगी इलेक्ट्रिक कारें? EV सब्सिडी को लेकर ट्रंप ने मस्क को दी ये सख्त चेतावनी
Donald Trump Threat:अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच सब्सिडी और खर्च बिल को लेकर तकरार तेज़ हो गई है. ट्रंप ने टेस्ला की सब्सिडी रोकने की धमकी दी है. आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं.

Donald Trump Threat To Tesla: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच पुराना विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बार विवाद तब बढ़ा जब एलन मस्क ने उन रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही, जिन्होंने ट्रंप के भारी खर्च वाले कानून का समर्थन किया था. इसके जवाब में ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला को दी जा रही सरकारी सब्सिडी खत्म करने की चेतावनी दी है.
ट्रंप ने कहा, "इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) ठीक हैं, लेकिन इन्हें जबरदस्ती लोगों पर थोपना बेवकूफी है." उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब इलेक्ट्रिक कारें नहीं बनेंगी तो इससे सरकार का बहुत सारा पैसा बच जाएगा.
'बिना सब्सिडी, मस्क को दुकान बंद करनी पड़ती'
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, “एलन मस्क को शायद इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा सब्सिडी मिली है. अगर सरकार की मदद नहीं होती तो उन्हें अपनी दुकान बंद कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ता.” उन्होंने आगे कहा कि स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियां अब सरकार के खर्च का बोझ बन गई हैं और “ना रॉकेट लॉन्च होंगे, ना इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनेंगी.”
DOGE विभाग से जांच की मांग
ट्रंप ने अमेरिकी खर्च की निगरानी करने वाले विभाग DOGE (Department of Government Expenditure) से कहा है कि वह मस्क की कंपनियों की फंडिंग की जांच करे.
मस्क की चिंता
मस्क ने साफ किया कि उनकी चिंता सब्सिडी को लेकर नहीं है, बल्कि यह बिल उन पुरानी इंडस्ट्रीज को फायदा देता है जो भविष्य की टेक्नोलॉजी को नुकसान पहुंचा रही हैं. उन्होंने इसे “कर्ज की गुलामी” बताया.
टेस्ला की स्थिति अब भी मजबूत
विवाद के बावजूद , टेस्ला अभी भी अमेरिका की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी बनी हुई है. Model Y और Model 3 की अच्छी बिक्री के चलते कंपनी की वैल्यू $1 ट्रिलियन से ऊपर बनी हुई है. हालांकि बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन EV मार्केट में टेस्ला की पकड़ बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Toyota Innova Crysta की क्या है कीमत? EMI पर खरीदेंगे तो कितनी होनी चाहिए सैलरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















