सिंगल चार्ज पर चलेगी 500 KM, जल्द Maruti और Toyota लॉन्च करने जा रही 3 नई SUV
मारुति और टोयोटा नई SUV लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं. इन गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है. आइए इन गाड़ियों की डिटेल्स जान लेते हैं.

Maruti and Toyota Upcoming SUVs: अगर आप नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप थोड़े टाइम के लिए रुक सकते हैं. दरअसल, मारुति सुजुकी औऱ टोयोटा 3 नई SUV मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इन गाड़ियों को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है. आइए जानते हैं कि ये तीन गाड़ियां कौन-सी हैं?
Maruti e-Vitara
मारुति सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, ई विटारा लॉन्च करने जा रही है. इस SUV में 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज एक बार फुल चार्ज में मिलने की उम्मीद है. इसमें दो बैटरी पैक विकल्प दिए जा सकते हैं -एक स्टैंडर्ड और दूसरा एक्सटेंडेड रेंज के लिए.
इस गाड़ी में प्रीमियम लुक, एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स और लेवल-2 ADAS जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं. यह SUV खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो लंबी दूरी की रेंज वाली EV की तलाश में हैं.
Maruti Escudo
मारुति एस्कुडो एक नई मिड-साइज SUV होगी जिसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच की कीमत और फीचर्स में पोजिशन किया जाएगा. यह गाड़ी कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी है और इसके लॉन्च की संभावना अगले 2 से 3 महीनों में जताई जा रही है. इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जिससे इसकी माइलेज बेहतर होने की उम्मीद है.
Toyota Urban Cruiser BEV
टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV कंपनी की नई इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो मारुति की ई विटारा के साथ प्लेटफॉर्म और तकनीक साझा करेगी. इसे पहली बार ब्रुसेल्स में और फिर भारत के 2025 ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था. यह SUV एक बार चार्ज में 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम हो सकती है.
इसका बाहरी डिजाइन ई विटारा से थोड़ा अलग होगा जिसमें फ्रंट फेसिया और टेल लैंप में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं. टोयोटा इस गाड़ी को EV Elevate से ऊपर की कैटेगरी में पोजिशन कर सकती है ताकि इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर पेश किया जा सके. इस गाड़ी के 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















