TVS Jupiter: मात्र 10 हजार में घर ले आएं ये धांसू स्कूटर, देता है 57 किमी का माइलेज
टीवीएस ज्यूपिटर एक माइलेज स्कूटर माना जाता है. यह स्कूटर 57 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है. वहीं इस स्कूटर को कंपनी ड्रम और डिस्क दोनों विक्लपों के साथ बेचती है.

TVS Jupiter: टीवीएस मोटर्स देश में अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए जानी जाती है. लेकिन कंपनी का एक स्कूटर भी देश में काफी पसंद किया जाता है. टीवीएस ज्यूपिटर कंपनी का सबसे चर्चित स्कूटर माना जाता है जिसे देश में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.
ये स्कूटर 57 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी प्रदान करता है. वहीं अब इसे आप महज 10 हजार रुपये देकर खरीद सकते हैं. यह स्कूटर लोगों के प्रतिदिन के कार्य के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है.
10 हजार रुपये देकर खरीदें स्कूटर
टीवीएस ज्यूपिटर 125 सीसी इंजन के साथ आता है. वहीं ये डिस्क और स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट में बाजार में मौजूद है. दिल्ली में टीवीएस ज्यूपिटर के बेस मॉडल की कीमत 87,065 रुपये है और यह बेस मॉडल है.
अब अगर आप इस स्कूटर को महज 10 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ 2764 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. यह किस्त 5 सालों तक चलेगी.
दमदार इंजन
टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटर में कंपनी ने 124.8 सीसी का सिंलग सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 8.2 पीएस की मैक्स पावर के साथ 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये स्कूटर आपको 57 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज प्रदान करता है.
गजब के फीचर्स
टीवीएस के इस बेहतरीन स्कूटर में एक एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी टेल लैंप भी दी गई है. वहीं इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और यूएसबी चार्जिंग भी मौजूद है जो इसे एक हाईटेक स्कूटर बनाता है. वहीं सामान रखने के लिए स्कूटर में 33 लीटर का अंडर सीटर स्पेस भी दिया गया है. इसके अलावा इस स्कूटर में ग्राहकों को ड्रम और डिस्क ब्रेक जैसे दो विकल्प मिल जाते हैं.
इतना ही नहीं स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. वहीं टीवीएस ज्यूपिटर में 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है. इस स्कूटर का वजन 108 किलो है. आपको बता दें की टीवीएस ज्यूपिटर देश में होंडा एक्टिवा और होंडा डियो जैसे स्कूटरों को सीधी टक्कर देता है. वहीं यह सिटी राइड के लिए परफेक्ट स्कूटर भी माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Kia Sonet Price Hike: किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी हुई महंगी, इतने बढ़ गए दाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























