Toyota Innova Hycross, Harrier EV या Mahindra XEV 9e, सेफ्टी के मामले में कौन ज्यादा बेहतर?
Toyota Innova Hycross vs Harrier EV vs XEV 9e: इन तीनों अलग-अलग गाड़ियों में से कौन सी SUV सेफ्टी के मामले में सबसे आगे है. आइए आपको सारी डिटेल बताते हैं.

Toyota Innova Hycross BNCAP Score: आजकल उन गाड़ियों की डिमांड ज्यादा रहती है, जोकि आपकी फैमिली के लिए सेफ्टी के लिहाज से बेहतर हो. सेफ्टी रेटिंग वाली कारें आजकल हर कोई चाहता है, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि सभी 5-स्टार रेटिंग वाली कारें भी बराबर सेफ नहीं होतीं? सेफ्टी रेटिंग के अंदर भी अलग-अलग स्कोर होते हैं, जो यह तय करते हैं कि किसी एक्सीडेंट की स्थिति में किस कार में ज्यादा सुरक्षा मिलेगी.
यहां हम Toyota Innova Hycross, Tata Harrier EV, और Mahindra XEV 9e की तुलना करने जा रहे हैं, जिन्हें भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. आइए जानते हैं कि इन तीनों गाड़ियों में से कौन-सी कार स्कोर के मामले में ज्यादा सेफ है?
एडल्ट सेफ्टी स्कोर
Adult Safety Score की बात करें तो Mahindra XEV 9e और Tata Harrier EV ने 32 में से पूरे 32 अंक हासिल किए, जिससे दोनों ने परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया है. वहीं, Toyota Innova Hycross को 32 में से 30.47 अंक मिले हैं, जो कि काफी अच्छा स्कोर है, लेकिन अन्य दोनों इलेक्ट्रिक SUVs की तुलना में थोड़ा कम है. इसका सीधा मतलब ये है कि एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिहाज से Harrier EV और XEV 9e, Innova Hycross से आगे हैं.
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन की बात करें तो तीनों SUVs-Innova Hycross, Harrier EV और XEV 9e ने 49 में से 45 अंक प्राप्त किए हैं. इसका मतलब यह है कि छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से तीनों कारें एक जैसी सुरक्षित हैं. यदि आपके परिवार में बच्चे हैं और आप एक फैमिली फ्रेंडली SUV या MPV की तलाश में हैं, तो ये तीनों विकल्प समान रूप से भरोसेमंद साबित हो सकते हैं.
कैसा है सेफ्टी फीचर्स?
अब सेफ्टी फीचर्स की तुलना करें तो इन सभी कारों में 6 एयरबैग्स और ADAS जैसे जरूरी सेफ्टी सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं, लेकिन Harrier EV और Mahindra XEV 9e में ज्यादा लेवल्स वाला ADAS, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे कुछ एक्स्ट्रा स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं, जो Innova Hycross में सीमित हैं.
हालांकि Innova Hycross भारत की पहली हाइब्रिड MPV है जिसे BNCAP टेस्ट में 5-स्टार मिला है, फिर भी फीचर्स के मामले में Harrier EV और XEV 9e ज्यादा टेक्नोलॉजिकली एडवांस दिखाई देती हैं. इसलिए, टेक-फोकस्ड ग्राहकों के लिए Harrier EV और XEV 9e ज्यादा बेहतर हो सकते हैं.
परफेक्ट स्कोर के पीछे की सच्चाई
परफेक्ट स्कोर के पीछे की सच्चाई यह है कि सभी 5 स्टार रेटिंग वाली कारें एक जैसी सुरक्षित नहीं होतीं. स्कोरिंग पॉइंट्स से यह फर्क साफ नजर आता है कि Innova Hycross को 5 स्टार के बावजूद एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी में थोड़ा कम अंक मिले हैं, जबकि Harrier EV और Mahindra XEV 9e दोनों परफॉर्मेंस और फीचर्स में शानदार है. तीनों कारों के बीच तुलना करने पर Harrier EV और XEV 9e वयस्क सुरक्षा और फीचर्स दोनों में टॉप पर नजर आते हैं. वहीं, Innova Hycross हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, भरोसेमंद ब्रांड और परफॉर्मेंस के कारण एक भरोसेमंद विकल्प है.
कौन है असली सेफ्टी चैंपियन?
इसलिए, यदि आप हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ एक मजबूत और भरोसेमंद MPV चाहते हैं तो Innova Hycross एक शानदार विकल्प है, लेकिन अगर आप फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चाहते हैं जिसमें हाई सेफ्टी फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस हो, तो Harrier EV और Mahindra XEV 9e आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
डीलरशिप पर पहुंची पहली इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार, 500 KM रेंज के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















