Toyota Hyryder Waiting Period: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के वेटिंग पीरियड में आई कमी, अब सिर्फ इतना करना होगा इंतजार
मारुति बलेनो का बैज-इंजीनियर्ड टोयोटा मॉडल, ग्लैंज़ा के लिए फिलहाल लगभग एक महीने का वेटिंग पीरियड है, जो कि मारुति-बैज प्रीमियम हैचबैक से लगभग एक सप्ताह ज्यादा है.

Toyota Hyryder: टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लिए वेटिंग पीरियड 2023 के अंत की तुलना में फरवरी 2024 में काफी कम हो गया है. वहीं मारुति सुजुकी से निर्मित रुमियन एमपीवी और ग्लैंजा हैचबैक के लिए डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड यथावत बनी हुई है.
कितना करना होगा इंतजार
यदि आप आज अपनी हाईराइडर हाइब्रिड बुक करते हैं, तो आपको डिलीवरी के लिए 4-5 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा, जो दिसंबर 2023 के अंत के समय वेटिंग पीरियड से लगभग 1.5 महीने कम है. इस मॉडल के हाइब्रिड, माइल्ड-हाइब्रिड और सीएनजी के लिए वेटिंग पीरियड क्रमशः 8-9 महीने और 12-13 महीने के हैं, जो दिसंबर के मुकाबले लगभग 3 महीने और 4 महीने कम हैं.
मारुति ग्रैंड विटारा पर है कम वेटिंग
हालांकि जो लोग हाइराइडर के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते, वे मारुति ग्रैंड विटारा खरीदने का विकल्प चुन सकते हैं, जो हाइराइडर का बैज-इंजीनियर्ड मॉडल है. वेरिएंट के आधार पर मारुति की एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड लगभग 2.5 महीने है. टोयोटा, हाइराइडर को 103hp, 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 115hp, 1.5-लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश करती है, और इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.14 लाख-20.19 लाख रुपये के बीच है.
फरवरी 2024 में टोयोटा रुमियन का वेटिंग पीरियड
मारुति अर्टिगा के रीबैज टोयोटा मॉडल रुमियन के लिए ग्राहकों को 6-7 महीने इंतजार करना होगा, जो कि अर्टिगा से लगभग 3-4 महीने ज्यादा और मारुति XL6 से लगभग 2-3 महीने ज्यादा है. जैसा कि पिछले साल सितंबर से होता आ रहा है कि कंपनी ने रुमियन सीएनजी की बुकिंग बंद कर दी है, क्योंकि उसका कहना है कि इसे बाजार से "जबरदस्त रिस्पांस" मिला है.
टोयोटा का रुमियन उसी 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस है जो कि हाइराइडर में मिलता है, और इसमें समान 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है. इस एमपीवी की कीमत 10.44 लाख से 13.73 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा ग्लैंज़ा का वेटिंग पीरियड
मारुति बलेनो का बैज-इंजीनियर्ड टोयोटा मॉडल, ग्लैंज़ा के लिए फिलहाल लगभग एक महीने का वेटिंग पीरियड है, जो कि मारुति-बैज प्रीमियम हैचबैक से लगभग एक सप्ताह ज्यादा है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. टोयोटा ग्लैंजा की कीमत 6.86 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें -
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो N के Z8 ट्रिम में शामिल किया नया वेरिएंट, किफायती कीमत में मिलते हैं ज्यादा फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















