Toyota C-HR: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टोयोटा C-HR, इन खूबियों से है लैस
यदि यह कार इलेक्ट्रिक वर्जन में आती है तो इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा, जिसमें 421 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.

Toyota Compact HyRyder: टोयोटा के अनुसार उसके C-HR व्हीकल का मतलब कॉम्पैक्ट हाई राइडर या क्रॉस हैच रन है. इस कार की यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई बाजारों में बिक्री होती है. अब इसका इसका एक नया वर्जन बाजार में आने वाला है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. 2024 टोयोटा सी-एचआर प्रोडक्शन के लिए तैयार है. तस्वीरों में यह अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से थोड़ी अलग दिखती है. फिर भी इसमें कई समानताएं हैं.
जर्मनी में हुई स्पॉट
टोयोटा शायद इस नए मॉडल को यूएस में नहीं लॉन्च करेगी, क्योंकि आउटगोइंग मॉडल ने वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. 2024 टोयोटा सी-एचआर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान जर्मनी के नर्बुर्गरिंग में स्पॉट किया गया. दक्षिणी फ्रांस में टोयोटा के यूरोपियन डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर ने इस वाहन को डिजाइन किया है. यह पूरी तरह से ढकी हुई थी. फिर भी यह प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार दिखती है और यह सी-एचआर कॉन्सेप्ट के साथ बहुत हद तक मिलती जुलती है. इसके बाईं ओर केवल एक फ्लैप है जो ईवी का चार्जिंग पोर्ट या फ्यूल भरने वाला पोर्ट हो सकता है.
डिजाइन
नई 2024 टोयोटा सी-एचआर में एवेंटाडोर जैसी छत है. साथ में रूफ स्पॉइलर इसके लुक को और बढ़ता है. रियर बम्पर का डिजाइन भी काफी अग्रेसिव है. आगामी सी-एचआर पर अन्य कई आकर्षक एलिमेंट्स हैं. फ्लश-माउंटेड डोर हैंडल, ब्लैक कलर के एलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल और टोयोटा क्राउन और बीजेड सीरीज से प्रेरित हेडलाइट्स सहित और भी कई डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते.
नए प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार
2024 टोयोटा C-HR में कंपनी के नए E3 प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा. आउटगोइंग सी-एचआर में पोलराइजेशन दिखता है. इसमें टोयोटा क्राउन सेडान और BZ4X क्रॉसओवर से प्रेरित डिजाइन दिया गया है, नई प्रियस में भी ऐसे ही डिजाइन मिल सकते हैं.
कब होगी लॉन्च?
यूरोपीय बाजारों के लिए टोयोटा के E3 प्लेटफॉर्म में EV और हाईब्रिड दोनों पावरट्रेन होंगे. सी-एचआर के इंटीरियर, पावरट्रेन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी लॉन्च के समय सामने आएगी. इसे 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
किससे होगा मुकाबला
यदि यह कार इलेक्ट्रिक वर्जन में आती है तो इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा, जिसमें 421 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें :- एमजी मोटर्स ने जारी किया ग्लॉस्टर एसयूवी का स्पेशल ब्लैक स्टॉर्म एडिशन, मिलेगी ये खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















