फैमिली के लिए टॉप 3 अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारें, कम कीमत में देती हैं बेहतर रेंज की गारंटी!
Best Affordable EVs In India: इंडियन मार्केट में कई इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री हो चुकी है. ये ईवी बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती हैं और सिंगल चार्जिंग में ही बेहतर रेंज देती हैं.

Top 3 Affordable EVs In India: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड समय के साथ लगातार बढ़ती जा रही है. अब लोगों के पास पेट्रोल और डीजल कारों का एक बेहतर ऑप्शन मिल गया है. वहीं लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले उसकी रेंज के साथ ही कीमत के बारे में भी पता करना चाहते हैं. भारतीय बाजार में कई ऐसी कार शामिल हैं जो कम कीमत में बेहतर रेंज देती हैं. आइए जानते हैं इंडियन मार्केट में बिकने वाली मोस्ट अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.
टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV)
टाटा टियागो ईवी का अपडेटेड मॉडल नए इंटीरियर के साथ आया है. इस गाड़ी का केबिन भी काफी खूबसूरत है. टाटा की इस गाड़ी में एक 19.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 223 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. वहीं इस ईवी में बड़े बैटरी पैक 24 kWh का ऑप्शन भी शामिल है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार 293 किलमीटर की रेंज देती है. टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.14 लाख रुपये तक जाती है.
एमजी विंडसर (MG Windsor)
नई एमजी विंडसर कई शानदार फीचर्स के साथ आई है. इस गाड़ी में मिलने वाला स्पेस इस प्राइस-रेंज के अंदर एक बेहतर गाड़ी बनाता है. इस गाड़ी में रियर सीट में मिलने वाला रिक्लाइन ऑप्शन पैसेंजर्स को स्पेशियस फील देता है. गाड़ी में एक बड़ी टचस्क्रीन भी दी गई है. एमजी मोटर्स की ये कार 38 kWh के बैटरी पैक के साथ 332 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
एमजी मोटर्स की ये कार स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आती है. इसका मतलब ये है कि इस गाड़ी को बिना बैटरी पैक के भी खरीदा जा सकता है और कार चलाने के लिए बैटरी किराए पर भी ली जा सकती है. बिना बैटरी पैक के इस गाड़ी की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू है. वहीं बैटरी पैक के साथ एमजी विंडसर की कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होती है.
टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV)
टाटा पंच ईवी एक छोटी एसयूवी है. लेकिन इस गाड़ी में आपको बेहतर स्पेस मिलता है. ये इलेक्ट्रिक कार जनरेशन 2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. ये कार दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में 25 kWh के बैटरी पैक से 315 किलोमीटर की रेंज मिलती है. वहीं ये कार बड़े बैटरी पैक 35 kWh के ऑप्शन के साथ आती है. टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार बड़े बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 421 किलोमीटर की रेंज देती है. टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
भारत में Triumph की बाइक्स की दमदार सेल! ब्राजील, कनाडा और US में बिकीं एक लाख से ज्यादा बाइक्स
Source: IOCL























