Cars Waiting Period: खरीदनी है हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा और इनविक्टो? तो करना पड़ेगा लंबा इंतजार, जानिए वेटिंग पीरियड
इनोवा क्रिस्टा फिलहाल देश में सबसे पॉपुलर और सबसे लंबे समय तक बिकने वाली टोयोटा एमपीवी है. यह मॉडल फ्लीट के लिए अधिक फेमस है और यह केवल एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है.

Popular MPV Waiting Period: प्रीमियम कारों की बढ़ती मांग के कारण टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, महिंद्रा एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो-एन और हुंडई क्रेटा सहित कई एसयूवी और एमपीवी के कंपनियां लंबा वेटिंग पीरियड दे रही हैं. टोयोटा की प्रीमियम एमपीवी, इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस भी ग्राहकों के बीच जबरदस्त डिमांड में है, वहीं मारुति सुजुकी इनविक्टो प्रीमियम एमपीवी की भी देश में बड़ी डिमांड है. आज हम इन तीनों एमपीवी के वेटिंग पीरियड के बारे में बताने वाले हैं.
मारुति इनविक्टो
मारुति सुजुकी के पास वर्तमान में इनविक्टो 3-रो एमपीवी के लिए 5,000 से अधिक पेंडिंग ऑर्डर हैं. यह मॉडल टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड है. MSIL प्रति माह इनविक्टो की लगभग 500 से 700 यूनिट्स की सेल कर रही है, जिसका अर्थ है लगभग 7-8 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. इसका टॉप-स्पेक अल्फा + वेरिएंट सबसे ज्यादा बिकने वाला है और इनविक्टो की ज्यादातर बिक्री में इसका ही योगदान है.

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को पूरे देश में खरीदारों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. एमपीवी कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है और यह कई मामलों में सेगमेंट में सबसे आगे है. इस एमपीवी को मजबूत हाइब्रिड और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है.
इनोवा हाइक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 65 सप्ताह यानी 1 वर्ष से ज्यादा है. जबकि हाइक्रॉस के पेट्रोल वेरिएंट पर 26 हफ्ते यानी 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. यह एमपीवी दो इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है; एक 2.0-लीटर पेट्रोल और एक 2.0-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड शामिल है. जिसमें क्रमशः सीवीटी यूनिट और ई-सीवीटी यूनिट उपलब्ध है.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
इनोवा क्रिस्टा फिलहाल देश में सबसे पॉपुलर और सबसे लंबे समय तक बिकने वाली टोयोटा एमपीवी है. यह मॉडल फ्लीट के लिए अधिक फेमस है और यह केवल एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इस एमपीवी के लिए फिलहाल 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 148bhp की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आरडब्ल्यूडी सिस्टम से लैस है.

यह भी पढ़ें :- जल्द बाजार में लॉन्च होने वाली हैं चार नई एसयूवी, किसे खरीदेंगे आप?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















