Kia Clavis: सोनेट से ज्यादा बॉक्सी लुक के साथ आएगी किआ क्लैविस एसयूवी? ये रही डिजाइन और इंटीरियर से जुड़ी डिटेल्स
क्लैविस कंप्टीटर्स के एक नए समूह से मुकाबला करेगी, जो कि फीचर पैक भी हैं लेकिन 4 मीटर एसयूवी स्पेस से नीचे हैं. मुख्य एलिमेंट मूल्य निर्धारण होगा.

Kia Clavis SUV: किआ की आने वाली क्लैविस एसयूवी की पोजिशन सोनेट से ऊपर होगी, लेकिन यह एक बॉक्सियर एसयूवी लुक के साथ आएगी. जिसे अलग खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, जो सेल्टोस और सोनेट के बीच की एसयूवी खरीदना चाहते हैं. हालांकि तीनों एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों में काफी अंतर होने की उम्मीद है, लेकिन क्लैविस ज्यादा दमदार दिखने वाला मॉडल होगा. इसलिए, आप यदि EV9 के समान चौकोर व्हील आर्च, वर्टिकल DRLs और हेडलैंप डिजाइन जैसे बॉक्सियर डिजाइन की उम्मीद कर सकते हैं.
डिजाइन और फीचर्स
अलग लुक और नए कलर्स के साथ 16 इंच के व्हील और डुअल टोन ऑप्शन मिलने की भी उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि क्लैविस में पेट्रोल इंजन भी सोनेट के साथ शेयर किए जाएंगे. जबकि इंटीरियर में अधिकतर एलिमेंट्स सेल्टोस से शेयर किए जाएंगे, खासकर डिजाइन के मामले में. साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, ADAS और 360 डिग्री कैमरा के साथ प्रीमियम फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. इसमें सोनेट से भी कुछ फीचर्स मिलेंगे, जबकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में सेल्टोस जैसा कस्टमाइज़ेबल लुक मिल सकता है. महत्वपूर्ण बात यह है कि EV6 जैसी प्रीमियम पेशकशों के बाद क्लैविस कंपनी का पहली मास मार्केट EV है, हालांकि बैटरी पैक और रेंज की डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है.
किससे होगा मुकाबला?
क्लैविस कंप्टीटर्स के एक नए समूह से मुकाबला करेगी, जो कि फीचर पैक भी हैं लेकिन 4 मीटर एसयूवी स्पेस से नीचे हैं. मुख्य एलिमेंट मूल्य निर्धारण होगा, जो प्रतिस्पर्धी होना चाहिए और ज्यादा लोकलाइजेशन के साथ सोनेट के करीब रखा जाएगा. हालांकि, इसकी कीमत बेस सोनेट से काफी ज्यादा हो सकती है. जबकि ईवी वर्जन के टाटा पंच ईवी के साथ मुकाबला करने की उम्मीद है. वहीं, पेट्रोल क्लैविस की कीमत ज्यादा अग्रेसिव होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें -
नए स्टाइल के साथ आएगी न्यू जनरेशन मारुति डिजायर, स्विफ्ट से ज्यादा होंगे फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















