5-स्टार सेफ्टी वाली Tata की इस कार पर 1.40 लाख तक की छूट, रेंज से लेकर फीचर्स तक सब कुछ है खास
Discount On Tata Nexon EV: टाटा नेक्सन EV.45 ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ऑटो इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. आइए इसके फीचर्स और रेंज की पूरी डिटेल्स जानते हैं.

Discount On Tata Nexon EV: अगर आप एक सुरक्षित और फ्यूल-फ्री इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं, तो मई 2025 में Tata Nexon EV आपके लिए एक शानदार डील लेकर आई है. टाटा मोटर्स इस महीने अपने MY2024 मॉडल पर ₹1.40 लाख तक का कुल डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और संभावित कॉरपोरेट बेनिफिट्स के साथ आता है.
डिस्काउंट की सटीक जानकारी आपके क्षेत्र के डीलरशिप पर निर्भर करेगी, इसलिए बुकिंग से पहले अपने नजदीकी टाटा शोरूम से संपर्क जरूर करें. Nexon EV दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है, जो इसे यूजर्स की जरूरतों के अनुसार एक बेस्ट इलेक्ट्रिक SUV बनाते हैं.
बैटरी और पावर रेंज
इसका पहला वेरिएंट Medium Range (MR) है, जिसमें 30kWh की बैटरी दी गई है. यह वेरिएंट 129bhp की अधिकतम पावर और 215Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, और कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह लगभग 325 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं, दूसरा वेरिएंट Long Range (LR) है, जिसमें 40.5kWh की बड़ी बैटरी पैक दी गई है. यह वेरिएंट 144bhp की पावर और समान 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी क्लेम्ड रेंज 465 किलोमीटर तक है, जिससे यह लॉन्ग टूर के लिए भी बेस्ट ऑप्शन बन जाता है. इसके अलावा, इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग, इंस्टेंट टॉर्क रिस्पॉन्स और साइलेंट ऑपरेशन जैसी मॉडर्न EV टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है.
सेफ्टी और टेक्नोलॉजी
Tata Nexon EV को भारत NCAP की ओर से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV में शामिल करता है. सेफ्टी के लिहाज से यह गाड़ी बेहद मजबूत और ट्रस्टवर्दी है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, ESC (Electronic Stability Control) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके टॉप ट्रिम्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा भी मौजूद है, जो ड्राइविंग को और आसान बनाती है.
टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट की बात करें, तो Nexon EV में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं. इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, सिंगल पेन सनरूफ और IRA 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये सभी फीचर्स मिलकर Tata Nexon EV को न केवल सेफ बल्कि हाई-टेक और कंफर्टेबल फैमिली SUV बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: शानदार माइलेज और 6 एयरबैग के साथ आती हैं ये भारत की सबसे सस्ती CNG कारें, जानें फीचर्स और कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















