गर्मी में घटे सुजुकी की बाइक्स के दाम, कंपनी दे रही फ्री वॉरंटी और कैशबैक ऑफर, जानें पूरी डिटेल्स
Suzuki Summer Bike Offers 2025: सुजुकी ने एक्सेस 125, जिक्सर SF और V-स्टॉर्म SX जैसी बाइक्स पर समर ऑफर शुरू किए हैं, जिनमें कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और 10 साल की वॉरंटी जैसी सुविधाएं मिल रही हैं.

Suzuki Summer Bike Offers 2025: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने गर्मी के इस सीजन में बाइक और स्कूटर खरीदने वालों के लिए शानदार समर ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर में कंपनी के पॉपुलर टू-व्हीलर्स जैसे Access 125, Avenis, Burgman Street, Gixxer SF और V-Strom SX पर कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और मुफ्त वॉरंटी जैसे कई फायदे मिल रहे हैं. यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है, जो डीलरशिप और स्टॉक की उपलब्धता के अनुसार बदल सकता है.
क्या-क्या मिल रहा है इस समर ऑफर में?
इस समर ऑफर में ग्राहकों को कई शानदार फायदे मिल रहे हैं. सबसे पहले, यदि आप अपनी पुरानी बाइक एक्सचेंज करते हैं तो आपको 5,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है, जिससे नई बाइक की कीमत और भी कम हो जाएगी. इसके अलावा, इस ऑफर के तहत 10 साल की फ्री वॉरंटी दी जा रही है, जिसमें 2 साल की स्टैंडर्ड और 8 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल है, जिससे मेंटेनेंस की चिंता कम हो जाएगी.
IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 5% तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा, जिसकी मैक्सिमम लिमिट 5,000 है. साथ ही, कंपनी 100% फाइनेंस सुविधा भी दे रही है, जिससे बिना एकमुश्त राशि दिए ग्राहक आसान किश्तों में बाइक खरीद सकते हैं.
कौन-कौन से मॉडल पर मिल रहे हैं फायदे?
Suzuki Access 125 एक भरोसेमंद स्कूटर है जिसकी शुरुआती कीमत 83,800 रुपये है. यह 3 वैरिएंट्स और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, और अब इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और शानदार माइलेज जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलती हैं.
Suzuki Avenis एक स्टाइलिश परफॉर्मर स्कूटर है जिसकी कीमत 93,200 (स्टैंडर्ड) और 94,000 (स्पेशल एडिशन) है. इसमें 124.3cc का इंजन है जो 8.5 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है.
Suzuki Burgman Street की शुरुआती कीमत 96,399 है और इसमें स्मार्ट फीचर्स के साथ 124.3cc का प्रीमियम लुक वाला इंजन मिलता है.
Suzuki Gixxer SF स्पोर्ट्स बाइक प्रेमियों के लिए है, जिसकी कीमत 1.47 लाख से शुरू होती है और इसमें 155cc और 250cc इंजन ऑप्शन मिलते हैं. यह 5-स्पीड और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जो बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देता है.
Suzuki V-Strom SX एडवेंचर बाइक लवर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.16 लाख रुपये है. यह 250cc इंजन में आता है और SOCS टेक्नोलॉजी, डुअल पर्पज टायर्स और अप-राइट राइडिंग पोजिशन जैसी विशेषताएं से लैस है. बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का यह समर ऑफर उन सभी ग्राहकों के लिए एक सुनहरा मौका है जो एक स्टाइलिश, भरोसेमंद और फीचर-रिच बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















