मार्केट में लॉन्च हुई सुजुकी की ये एडवेंचर बाइक, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल्स
2025 Suzuki V-Strom 800DE: सुजुकी ने भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक V-Strom 800DE लॉन्च की है, जिसकी कीमत 10.30 लाख रुपये है. आइए इसके इंजन, फीचर्स और नए सेफ्टी सिस्टम के बारे में जानते हैं.

2025 Suzuki V-Strom 800DE: सुजुकी ने भारत में OBD-2B कंप्लायंस के साथ नई 2025 V-Strom 800DE मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. इस एडवेंचर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 10.30 लाख तय की गई है. नई 2025 V-Strom एक पावरफुल एडवेंचर बाइक है, जिसे खासतौर पर लॉन्ग टूरिंग और रफ ट्रैकिंग के लिए डिजाइन किया गया है.
इस मोटरसाइकिल में 776cc का पैरेलल-ट्विन DOHC इंजन दिया गया है जो लिक्विड-कूल्ड है और 270 डिग्री क्रैंकशाफ्ट के साथ आता है. इसका आउटपुट 84 bhp @ 8,500 rpm और 78 Nm टॉर्क @ 6,800 rpm है, जो इसे मिड और हाई रेव पर बेहतर रिस्पॉन्स देता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है, जिससे गियर बदलना और भी स्मूद हो जाता है.
नए कलर ऑप्शन और डिजाइन
2025 Suzuki V-Strom 800DE को तीन शानदार कलर स्कीम्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें पहला है पर्ल टेक व्हाइट जिसमें ब्लू स्पोक्ड रिम्स दिए गए हैं, दूसरा चैंपियन येलो नंबर 2 जिसमें ब्लैक बॉडी पैनल और ब्लू रिम्स मिलते हैं, और तीसरा ग्लास स्पार्कल ब्लैक, जिसमें रेड और ग्रे ग्राफिक्स के साथ ब्लैक रिम्स शामिल हैं. इन नए रंगों और ग्राफिक्स से बाइक न केवल और अधिक स्टाइलिश बनती है, बल्कि इसकी रोड प्रजेंस भी बेहतर होती है.
एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स
V-Strom 800DE को राइडर-सेंट्रिक बनाया गया है और इसमें कई ऐसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो राइडिंग को न सिर्फ कंफर्टेबल बल्कि सेफ भी बनाते हैं. इसमें 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है जो राइडिंग डिटेल्स और नॉटिफिकेशन दिखाता है, साथ ही LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, और USB चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए हैं. इसके अलावा, Suzuki Intelligent Ride System (S.I.R.S.) के तहत मिलने वाले फीचर्स बाइक को और ज्यादा वर्सेटाइल बनाते हैं.
इसमें Suzuki Traction Control System शामिल हैं, जिसमें ग्रेवल मोड भी दिया गया है, ये (Suzuki Drive Mode Selector, Bi-directional Quickshifter, Ride-by-wire Throttle, Dual Channel ABS Modes, Suzuki Easy Start System और Low RPM Assist.) सभी फीचर्स राइडिंग कंडीशन के अनुसार बाइक की परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करते हैं और राइडर की सुरक्षा को प्रायोरिटी देते हैं.
कितनी होगी कीमत?
2025 Suzuki V-Strom 800DE को भारत में 10.30 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह बाइक एडवेंचर बाइक सेगमेंट में Triumph Tiger 850 और Honda Transalp 750 जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर दे सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















