Suzuki Access 125 और Burgman Street, अनेक खूबियों के साथ भारतीय बाजार में उतारे गए
जापानी टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (SMIPL) ने भारत में दो नए धाकड़ स्कूटर लांच किए हैं. एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटरों को कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बाजार में उतारा है.

भारतीय बाजार में जापान की टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (SMIPL) एक बार फिर अपने दो स्कूटरों को लेकर उतरी है. कंपनी ने बाजार में एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट के नए वेरिएंट को लॉंन्च कर दिया है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होना इन स्कूटर्स को बेहद खास बनाता है. कीमत की बात करें तो बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत 84,600 रुपये रखी गई है. वहीं एक्सेस 125 की कीमत 77,700 रूपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है.
कई जरूरी जानकारी की जा सकेंगी एक्सेस
स्कूटर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दिए जाने से राइडर डिजिटल कंसोल के जरिए कई जरूरी व अहम इंफोर्मेशन को पता लगा पाएंगे. जिनमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल, इनकमिंग कॉलर आईडी, मिस्ड कॉल अलर्ट, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट खासतौर पर शामिल है.
गौरतलब है कि इन जानकारियों को राइडर्स अपने डिजिटल कंसोल पर भी देख सकते हैं. इसके साथ ही इस कंसोल में फोन बैटरी लेवल डिस्पले भी दिया गया है. इन स्कूटर्स की एक और खास बात यह है कि इन्हें ब्लूटूथ कंसोल और सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप की सहायता से स्मार्टफोन के साथ भी जोड़ा जा सकता है. ऐसा करने के बाद स्कूटर चलाने के दौरान बार-बार फोन देखऩे की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. स्कूटर में दिया गया ये अनोखा फीचर आपको सुरक्षित तो रखेगा ही साथ ही हर जानकारी से आपको पूरी तरह अपडेट भी रखेगा.
गजब का है इंजन
जहां तक इंजन और पॉवर की बात है तो सुजुकी एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट, दोनो स्कूटरों को 124 सीसी, एयर कूल्ड इंजन से लैस किया गया है. ये 6,750 आरपीएम पर 8.7 पीएस की मैक्सिमम पावर और 5.500 आरपीएम पर 10 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इन स्कूटर्स के इंजन को इंधन इंजेक्शन सिस्टम से भी लैस किया गया है. इस कारण ये काफी कम इंधन खर्च करते हैं.
कैसे करता है काम
इन स्कूटर्स के काम करने का तरीका की काफी हाई-फाई है. सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप के काम करने के लिए खासतौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है. इन्हे ब्लूटूथ के माध्यम से राइडर के स्मार्टफोन में जोड़ा जाता हैं. फिलहाल यह ऐप केवल एंड्राइड यूजर्स के लिए ही मुहैया कराया गया है. वहीं इस बारे में सुजुकी ने जानकारी दी है कि, आने वाले समय में यह ऐप ऐप्पल के इकोसिस्टम के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही दोनो स्कूटर्स में नए फीचर के अलावा कमाल के कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं.
Source: IOCL





















