ऐसा क्यों कि सिर्फ 25 लोग ही खरीद पाएंगे Royal Enfield की ये दमदार बाइक, जानें क्या है खास?
Royal Enfield Shotgun 650 Icon: रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 आयकन एडिशन की खास बात इसके 3 कलर ऑप्शन्स हैं, जिसमें आपको व्हाइट, ब्लू, और रेड कलर का कॉम्बिनेशन इसे भीड़ से अलग बनाता है.

Royal Enfield Shotgun Icon Special Edition: अगर आप रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के फैन हैं और इस इंतजार में रहते हैं कि कुछ एक्सक्लूसिव और स्पेशल एडिशन मिल जाए तो यह खबर आपके काम की ही है. दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 आयकन एडिशन पेश किया है, जोकि एक लिमिटिड एडिशन है.
खास बात यह है कि रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की दुनिया में सिर्फ और सिर्फ 100 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी. भारत की बात करें तो यहां इसकी सिर्फ 25 यूनिट्स ही मिलेंगी. इससे यह बाइक और ज्यादा खास बनने वाली है.
भारत में सिर्फ 25 लोग ही खरीद पाएंगे
यह लिमिटेड बाइक सिर्फ 100 यूनिट ही बनाई जाएगी. भारत में इसे खरीदने के लिए 25 लोग ही योग्य होंगे. अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको रॉयल एनफील्ड ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर इन 25 यूनिट्स को अलॉट किया जाएगा. ऐसे में बड़ी बात यह है कि बाइक की डिमांड को देखते हुए इसे जल्द ही बुक करना होगा.
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 आयकन एडिशन की खास बात इसके 3 कलर ऑप्शन्स हैं, जिसमें आपको व्हाइट, ब्लू, और रेड कलर का कॉम्बिनेशन इसे भीड़ से अलग बनाता है. इसके साथ ही कुछ खास एलिमेंट्स इसे और ज्यादा अटरैक्टिव बनाते हैं. इनमें ब्लू शॉक एब्जॉर्बर स्प्रिंग्स, गोल्डन व्हील्स, रेड सीट और रेट्रो स्टाइल ग्राफिक्स हैं.
Royal Enfield की बाइक का पावरट्रेन
बाइक की कलर स्कीम की बात करें तो यह आयकन मोटरस्पोर्ट के कस्टम बिल्ड से इंस्पायर होने वाली है. अब बात बाइक की परफॉर्मेंस की करें तो इसमें 648cc ट्विन-इंजन मिलता है, जोकि 47 बीएचपी की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसका वजन 240 किलोग्राम है. शॉटगन आयकन में मजबूत और स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है, जो इसे सिटी राइड और लॉन्ग हाईवे टूरिंग दोनों के लिए शानदार बनाती है.
Royal Enfield की इस बाइक की कीमत
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्टैंडर्ड की कीमत 3.59 लाख रुपये है. वहीं शॉटगन आयकन एडिशन की कीमत 4.25 लाख रुपये है. यह बाइक 66 हजार ज्यादा महंगी है, लेकिन इसकी एक्सक्लूसिविटी, स्टाइलिंग और कलेक्टर्स वैल्यू इसे खास बनाती है.
यह भी पढ़ें:-
Tata Nexon में आने वाला है बड़ा अपडेट, नए अवतार में कब आएगी देश की मोस्ट पॉपुलर SUV?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















