इन तीन कारों पर मिल रहा है 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, ग्राहकों को होगा फायदा
नियमों में ढील के बाद कार कंपनियों के शोरूम फिर खुलने शुरू हो गए हैं. कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इस समय डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस में इस समय देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन नियमों में ढील के बाद कार कंपनियों के शोरूम फिर खुलने शुरू हो गए हैं. कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इस समय डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं. कार निर्माता कंपनी Renault इस समय अपनी तीन कारों पर पूरे 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.
Renault Kwid
Renault अपनी छोटी कार Kwid पर इस समय पूरे 39,000 रुपये तक के फायदे दे रही हैं. इसमें 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स और 4000 रुपये कॉरपोरे बेनिफिट्स जैसे फायदे दिए जा रहे हैं. Kwid में 800cc और 1000cc के इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 2.92 लाख से 5.01 लाख रुपये के बीच है. यह कार अपने स्टाइल और स्पेस के लिए जानी जाती है.
Renault Triber
वहीं Renault अपनी MPV, Triber पर इस समय 40000 रुपये तक का फायदा दे रही है. इस डील में 20000 रुपये एक्सचेंज फायदे, 10000 रुपये के लॉयल्टी फायदे और 10000 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. Triber की कीमत 4.99 लाख से 6.82 लाख रुपये कीमत में उपलब्ध है. यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती
Renault Duster
इसके अलावा कंपनी अपनी SUV डस्टर (Duster)पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट में 15000 रुपये का कैश बैक, 25000 रुपये एक्सचेंज ऑफर, 20000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 10000 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. डस्टर की कीमत 8.49 लाख से 9.99 लाख रुपये के बीच है.
स्पेशल ऑफर्स
बिग डिस्काउंट के अलावा कंपनी ग्राहकों के लिए 8.99 फीसदी का स्पेशल ब्याज दर लोन भी ऑफर कर रही है. इसके अलावा कंपनी शुरुआती तीन EMI नहीं जमा करने की सुविधा भी दे रही है. जोकि काफी खास ऑफर है. Renault का यह ऑफर 31 मई तक वैलिड रहेगा. ज्यादा जानकरी के लिए आप कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें Liquid Cooling सिस्टम के साथ Honor 9X Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमतटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















