अक्षय तृतीया के मौके पर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा 40 हजार रुपये का डिस्काउंट, सिर्फ आज ही है मौका
Ola Electric Discount: ओला इलेक्ट्रिक विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल पेश करती रहती है. अब आने वाले समय में कंपनी छह नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश कर सकती है.

Ola Electric Benefits Upto 40000 Rupees: पिछले महीने सेल्स में गिरावट आने के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक ग्राहकों को स्कूटर पर शानदार डिस्काउंट दे रही है. ओला ने सभी मॉडल पर 40 हजार रुपये का फेस्टिव डिस्काउंट का ऐलान किया है. खास बात यह है कि इस डिस्काउंट के अलावा एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी भी देने की बात कही गई है. इस ऑफर का फायदा सिर्फ और सिर्फ आज यानी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर दिया जा रहा है.
ओला इलेक्ट्रिक विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल पेश करती रहती है. अब आने वाले समय में कंपनी छह नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश कर सकती है.
हाल ही में मार्केट में पेश किए गए दो वैरिएंट
हाल ही में कंपनी ने ओला S1 प्रो को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया था. इस स्कूटर में एक 3 kWh का बैटरी पैक और दूसरा 4 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है. S1 प्रो बड़े बैटरी पैक के साथ 242 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. ओला S1 Pro की शुरुआती कीमत 1,14,999 रुपये है.
ओला S1 Pro+ 4 kWh और 5.3 kWh के बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है. इसके 4 kWh के बैटरी पैक से 242 किलोमीटर की रेंज और 5.3 kWh के बैटरी पैक से 320 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. ये मॉडल बड़े बैटरी पैक के साथ 141 kmph की स्पीड तक पहुंच सकता है. ओला एस1 प्रो प्लस की कीमत 1,54,999 रुपये से शुरू है.
इस स्कूटर में मिलती है कितनी रेंज?
ओला एस1 एक्स में बैटरी पैक के तीन ऑप्शन दिए गए हैं. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2,3 और 4 kWh के बैटरी पैक से साथ मार्केट में है. इसके 2 kWh के बैटरी पैक से 108 किलोमीटर, 3 kWh के बैटरी पैक से 176 किलोमीटर और 4 kWh के बैटरी पैक से 242 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. ओला S1 X की कीमत 79,999 रुपये से शुरू है.
ओला S1 X+ केवल 4 kWh के बैटरी पैक के साथ लाया गया है. ये ईवी सिंगल चार्जिंग में 242 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 125 kmph की टॉप-स्पीड तक दौड़ सकता है. ओला S1 X+ की शुरुआती कीमत 1,07,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें:-
IPL में शतक लगाने वाले 14 साल के वैभव को गिफ्ट में मिली Mercedes-Benz, यहां जानिए डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















