MG Windsor PRO की लॉन्च डेट कंफर्म: मिलेगा नया प्रीमियम केबिन और बड़ी बैटरी के साथ प्रो-लेवल फीचर्स
MG Windsor PRO: भारत में एमजी विंडसर लॉन्च होते ही सबसे ज्यादा बिकने वाली EV बन गई है. इसके नए वेरिएंट एमजी विंडसर प्रो को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा.आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

MG Windsor PRO Launch Date: भारत की सबसे तेजी से बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में शामिल MG Windsor EV अब एक नए और पावरफुल वेरिएंट में लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि वह 6 मई 2025 को Windsor PRO नाम से इस नए वैरिएंट को लॉन्च करेगी.
इस PRO मॉडल का मकसद विंडसर EV की पॉपुलैरिटी को और बढ़ाना है, साथ ही उन ग्राहकों की जरूरतें पूरी करना है जो ज्यादा बैटरी रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी चाहते हैं.
50.3 kWh बैटरी और 460 किमी रेंज की उम्मीद
उम्मीद की जा रही है कि Windsor PRO में सबसे बड़ा बदलाव इसका नया बैटरी पैक हो सकता है. इसमें 50.3 kWh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 460 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी. यह रेंज मौजूदा Windsor EV के मुकाबले काफी बेहतर होगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करना और भी आसान होगा.
मिलेगा लेवल 2 ADAS का सपोर्ट
कंपनी के मुताबिक MG Windsor PRO में कंपनी की ओर से Level 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) शामिल किया जाएगा, जिससे यह कार पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित बन जाएगी. इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और इंटेलिजेंट हाई बीम असिस्ट जैसे हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. इन सभी सुविधाओं को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे यह स्पष्ट है कि Windsor PRO न केवल टेक्नोलॉजिकल रूप से एडवांस होगी, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी काफी बेहतर साबित होगी.
लग्जरी इंटीरियर और एडवांस टेक्नोलॉजी से होगी लैस
MG Windsor PRO का इंटीरियर पूरी तरह से नया और लग्जरी टच के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 15.6 इंच का ग्रैंड व्यू टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम, और 135 डिग्री रिक्लाइन वाली एयरो-लाउंज सीटें शामिल होंगी. साथ ही इसमें 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स, स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. इंटीरियर को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें 256-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और PM 2.5 केबिन एयर फिल्टर भी मिलेगा. तकनीकी तौर पर यह कार 80 से अधिक i-SMART कनेक्टेड फीचर्स, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट से लैस होगी.
मौजूदा Windsor EV की कीमतें और वेरिएंट्स
वर्तमान में बाजार में उपलब्ध MG Windsor EV को आप तीन ट्रिम्स - Excite, Exclusive और Essence में खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये है, जो इसे एक किफायती और फीचर्स से भरपूर इलेक्ट्रिक CUV बनाती है. Windsor PRO वेरिएंट की कीमत मौजूदा ट्रिम्स से ऊपर रखी जा सकती है, लेकिन इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी और ज्यादा रेंज इसे एक वाजिब और वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन बनाएगी.
ये भी पढ़ें: नए अवतार में आ रही है Jeep Compass, डिजाइन हुआ लीक, जानें फीचर्स से लेकर लॉन्च तक की पूरी डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























