Fancy Doors वाली MG Cyberster का कैसा है फर्स्ट रिव्यू? लुक से लेकर फीचर्स तक जानें सब
MG Cyberster First Review: गाड़ी की शुरुआती कीमत 72.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो सिर्फ पहले से बुक किए गए ग्राहकों के लिए है. नई बुकिंग पर इसकी कीमत 74.99 लाख रुपये है.

MG ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 74.99 लाख रुपये है. यह एक टू-सीटर ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर है. इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 580 किलोमीटर है. गाड़ी को 3 लैप्स के साथ BIC रेसट्रैक पर चलाया गया. आइए एमजी की इलेक्ट्रिक कार के फर्स्ट रिव्यू के बारे में जानते हैं.
MG Cyberster का लुक काफी सेंसेशनल है, इसकी शार्प लाइन्स और सिसर डोर्स इसे काफी मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं. गाड़ी का रेड और येलो कलर अपनी ओर ज्यादा ध्यान खीचते हैं. अगर आपकी हाइट 6 फीट या उससे ज्यादा है तो अंदर बैठना आपके लिए थोड़ा मुश्किल तो हो सकता है, लेकिन एक बार बैठने के बाद आप कंफर्टेबल हो जाएंगे.
MG Cyberster की स्पीड और फीचर्स
गाड़ी का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम है और इसके दरवाजे बटन से बंद होते हैं. इसके अलावा सॉफ्ट टॉप रूफ भी एक बटन से खुलती और बंद होती है. केबिन में तीन स्क्रीन दी गई हैं, जो इसे फ्यूचरिस्टिक फील देती हैं. गाड़ी में स्टोरेज कम है, लेकिन सीट्स के पीछे कुछ जगह मिल जाती है. MG Cyberster 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.2 सेकंड में पकड़ लेती है और 200 किमी/घंटा तक पहुंचने में कुछ सेकंड का समय लगता है. इसका स्टीयरिंग हल्का है, जिससे यह एक कंफर्टेबल GT कार की तरह फील देती है,
फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको Bose ऑडियो सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 4 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और डुअल टचस्क्रीन शामिल है. MG Cyberster एक स्टाइलिश, फास्ट और डेली यूज के लिए आरामदायक स्पोर्ट्स कार साबित हो सकती है, इसकी ग्राउंड को लेकर थोड़ा ध्यान रखना होगा.
गाड़ी की बुकिंग
वैसे गाड़ी की शुरुआती कीमत 72.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो सिर्फ पहले से बुक किए गए ग्राहकों के लिए है. नई बुकिंग पर इसकी कीमत 74.99 लाख (एक्स-शोरूम) होगी. इस कार की डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू होगी. गाड़ी को सिर्फ MG Select शोरूम के जरिए बेचा जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
30 हजार सैलरी वाले भी आराम से खरीद सकते हैं ये कार, हर महीने इतनी बनेगी EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















