मारुति की इस SUV की बंपर डिमांड, चंद दिनों में बिकी इतनी यूनिट्स, जानें टॉप-5 में कौन शामिल?
Maruti Suzuki Sales Report: फरवरी 2025 में मारुति सुजुकी देश की नंबर-1 कार कंपनी रही. पिछले महीने कंपनी ने अपनी कुल 1 लाख 60 हजार 791 यूनिट सेल की है. इस सेल में मारुति फ्रॉन्क्स गेम चेंजर साबित हुई.

Maruti Suzuki Car Sales in February 2025: मारुति सुजुकी की कारों को इंडियन मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिलता आ रहा है. यही वजह है कि इन कारों की डिमांड भी काफी रहती है. कंपनी के लिए इस साल का दूसरा महीना बेहतर रहा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फरवरी 2025 में मारुति सुजुकी देश की नंबर-1 कार कंपनी रही. पिछले महीने यानी फरवरी 2025 में कंपनी ने अपनी कुल 1 लाख 60 हजार 791 यूनिट सेल की है.
टॉप पर किन कारों का नाम?
मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में सबसे ऊपर नाम Maruti Suzuki Fronx का आता है. कंपनी की इस कार की पिछले महीने कुल 21 हजार 461 यूनिट सेल की हैं. पिछले साल इस महीने के दौरान यह आंकड़ा 14 हजार 168 यूनिट था. बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर कंपनी की पॉपुलर हैचबैक Maruti Suzuki Wagon R है, जिसकी पिछले महीने कुल 19 हजार 879 यूनिट सेल की गई हैं.
स्विफ्ट और ब्रेजा को मिला ये स्थान
इसके अलावा बिक्री की इस लिस्ट में तीसरा नंबर Maruti Suzuki Swift का है, जोकि पॉपुलर हैचबैक है. इसे पिछले महीने कुल 16 हजार 269 ग्राहक मिले हैं. यह आंकड़ा साल 2024 के फरवरी में बिकी 13 हजार 165 यूनिट के मुकाबले 23.58 फीसदी बढ़ोतरी को दिखाता है.
इसके साथ ही मारुति सुजुकी बलेनो बिक्री के मामले में चौथे नंबर है. इस प्रीमियम हैचबैक की कुल 15 हजार 480 यूनिट बिकी हैं. पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा है, जिसकी पिछले महीने कुल 15 हजार 392 यूनिट सेल की गई हैं.
Maruti Suzuki Fronx में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति फ्रॉन्क्स को आप सिर्फ 7.52 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. यह कार 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर NA पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन में मौजूद है. इस कार के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम और अन्य फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
बिना कीमत बढ़े KTM की इस बाइक को मिला ये नया फीचर, नए रंग में नजर आएगी 390 Duke
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















