Grand Vitara, Swift या Dzire, मारुति की कौन-सी कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज?
Maruti Suzuki Cars Mileage: बेहतर माइलेज और सस्ती कीमत की वजह से मारुति सुजुकी की गाड़ियों की मार्केट में खूब डिमांड रहती है. क्या आप जानते हैं कि मारुति की कौन-सी कार सबसे ज्यादा माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Cars Mileage: मारुति सुजुकी की कारें भारतीय ऑटो इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. कंपनी की कारों को बेहतर माइलेज देने के लिए जाना जाता है. खास बात यह है कि ब्रांड की ज्यादातर कारें आम आदमी के बजट में आती हैं. मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौन सी है और उसकी कीमत क्या है.
किस कार में मिलता है सबसे ज्यादा माइलेज?
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मारुति ग्रैंड विटारा है. मारुति सुजुकी की ये एक हाईब्रिड कार है. इस गाड़ी में 1462 cc पेट्रोल इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 75.8 kW की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
मारुति की ये कार पेट्रोल वेरिएंट में 27.97 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. इसके मैनुअल CNG वेरिएंट की माइलेज 26.6 km/kg हैं. मारुति ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 20.09 लाख रुपये तक जाती है.
मारुति स्विफ्ट में मिलता है कितना माइलेज?
मारुति स्विफ्ट ऑटोमेकर्स की मोस्ट पॉपुलर गाड़ियों में से एक है. इस गाड़ी में Z12E पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 5,700 rpm पर 60 kW की पावर और 4,300 rpm पर 111.7 Nm का टॉर्क मिलता है. ये कार 24.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. मारुति स्विफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू है.
मारुति डिजायर का माइलेज कितना है?
नई मारुति डिजायर 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये कार 25.71 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. मारुति स्विफ्ट CNG 33.73 km/kg का माइलेज देती है. नई डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से लेकर 10.14 लाख रुपये के बीच है.
यही वजह है कि बेहतर माइलेज और सस्ती कीमत की वजह से मारुति सुजुकी की गाड़ियों की मार्केट में खूब डिमांड रहती है.
यह भी पढ़ें
10 हजार रुपये डाउन पेमेंट पर आपके पास होगी Hero Splendor, ये है बाइक की EMI का पूरा हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















