महिंद्रा की ये शानदार SUV खरीदने के लिए हर महीने कितनी EMI भरनी होगी? यहां जानें डिटेल्स
Mahindra XUV700 Finance Plan: अगर आप महिंद्रा XUV700 को खरीदने चाहते हैं तो एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है, इस गाड़ी को आप कार लोन लेकर भी खरीद सकते हैं.

Mahindra XUV700 on Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में महिंद्रा की कारों को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी की दमदार 7-सीटर कारों में से एक महिंद्रा XUV700 भी है. यह गाड़ी 5-सीटर कॉन्फिगरेशन में भी आती है. इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.
महिंद्रा की इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.74 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप महिंद्रा XUV700 पेट्रोल वेरिएंट में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ खरीदना चाहते हैं, तब इस गाड़ी का सबसे सस्ता मॉडल MX है. MX 7Str पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 16.92 लाख रुपये है.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Mahindra XUV 700?
महिंद्रा XUV700 के MX 7Str वेरिएंट को खरीदने के लिए एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है, इस गाड़ी को आप कार लोन लेकर भी खरीद सकते हैं. इस 7-सीटर को खरीदने के लिए आपको 15.23 लाख रुपये का लोन मिल सकता है.इसे कार लोन पर खरीदने के लिए आपको 1.69 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी.
हर महीने जमा करनी होगी इतनी EMI
अगर आप महिंद्रा की इस कार को चार साल के लोन पर खरीदते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाता है, तो 48 महीनों तक आपको हर महीने करीब 38 हजार रुपये EMI के तौर पर चुकाने होंगे. महिंद्रा XUV700 खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 32 हजार रुपये की EMI भरनी होगी.
इसके अलावा अगर आप महिंद्रा XUV700 के लिए छह साल का लोन लेते हैं तो आपको 27,500 रुपये की किस्त हर महीने जमा करनी होगी. इसके साथ ही गाड़ी को सात साल के लोन पर खरीदने पर हर महीने 24,500 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
यह भी पढ़ें:-
शोरूम नहीं बल्कि ऑनलाइन ही मिलेगी ये कार, Volkswagen Golf GTI जल्द भारत में होगी लॉन्च
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















