जीएसटी कट के बाद Range Rover पर मिल रही 30.40 लाख रुपये की छूट, जानें डिटेल्स
GST Reforms 2025: JLR की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राहकों को 9 सितंबर से ही टैक्स में 30.4 लाख रुपये तक की कटौती का फायदा मिलने वाला है. आइए डिटेल्स जानते हैं.

जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में काफी हलचल है. छोटी कारों पर छूट के साथ ही भारतीय बाजार में मौजूद लग्जरी गाड़ियों की कीमत भी कम हुई है. इसके साथ ही JLR इंडिया ने घोषणा की है सरकार की ओर से हाल ही में किए गए जीएसटी कट का लाभ कंपनी ग्राहकों तक पहुंचाएगी.
JLR की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राहकों को 9 सितंबर से ही टैक्स में 30.4 लाख रुपये तक की कटौती का फायदा मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि अलग-अलग गाड़ियों की कीमतें कितनी कम हुई हैं.
कितनी सस्ती होगी Range Rover?
कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल रेंज रोवर पर सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है. अब नए टैक्स रेट लागू होने के बाद इस एसयूवी की कीमतों में आपको 4.6 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक की छूट मिलने वाली है. हालांकि ये कटौती मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी.
Defender पर कितने रुपये का मिलेगा लाभ?
JLR का दूसरा मॉडल डिफेंडर भी अब ग्राहकों को सस्ते में मिलने वाला है. इसमें 7 लाख रुपये से लेकर 18.6 लाख रुपये तक का लाभ मिलने वाला है. डिफेंडर ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी और मॉडर्न डिजाइन के लिए जानी जाती है.
इतनी सस्ती मिलेगी Land Rover Discovery
लैंड रोवर डिस्कवरी पर भी ग्राहकों को राहत मिलने वाली है. इसके अलग-अलग वेरिएंट्स पर 4.5 लाख रुपये से लेकर 9.9 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. ये गाड़ी प्रीमियम फीचर्स के लिए जानी जाती है. ये एसयूवी खरीदारों के लिए एक मजबूत विकल्प साबित हो सकती है.
JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि लग्जरी कारों पर जीएसटी दरों में की गई यह कटौती ग्राहकों और पूरी इंडस्ट्री के लिए स्वागत योग्य कदम है. इससे मांग में बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में ऑटो बाजार तेजी से बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें:-
GST कटौती का असर, Yamaha ने घटाई RayZR और FZ समेत सभी मॉडल्स की कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















