Kawasaki की बाइक से कितनी सस्ती हैं Royal Enfield की मोटरसाइकिल? पावर में भी है बड़ा अंतर
Kawasaki Comparison With Royal Enfield: कावासाकी और रॉयल एनफील्ड दोनों ही ब्रांड की बाइक्स को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है. इन दोनों बाइक्स की कीमत से लेकर पावर में काफी अंतर देखने को मिल जाता है.
Kawasaki VS Royal Enfield: भारत में कावासाकी और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स काफी पॉपुलर हैं. खासतौर पर युवाओं में इन बाइक्स को लेकर काफी क्रेज नजर आता है. लेकिन इन ब्रांड की बाइक्स की कीमत में काफी अंतर है. एक तरफ जहां दो से तीन लाख रुपये की कीमत में कोई व्यक्ति रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल खरीद सकता है. वहीं कावासाकी की बाइक 9 से 10 लाख रुपये की रेंज में आती है.
Kawasaki की बाइक्स की कीमत
भारत में कावासाकी की बाइक्स के कई मॉडल शामिल हैं. इनमें सबसे महंगी बाइक कावासाकी निंजा H2R (Kawasaki Ninja H2R) है. इस पावरफुल बाइक की भारत में कीमत 79.90 लाख रुपये से शुरू है. इस सीरीज में कावासाकी निंजा 300 मोस्ट पॉपुलर मॉडल में से एक है. इस बाइक की कीमत 4,00,669 रुपये है. कावासाकी Vulcan S हाल ही में भारतीय बाजार में लाई गई है. इस बाइक की ऑन-रोड प्राइस 8,31,022 रुपये है.
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)
रॉयल एनफील्ड की कई मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में मौजूद हैं. रॉयल एनफील्ड Hunter 350 की कीमत 1,79,351 रुपये है. Classic 350 की ऑन-रोड प्राइस 2,37,065 रुपये है. बुलेट 350 की कीमत 2,06,068 रुपये से शुरू है. Himalayan 450 की ऑन-रोड प्राइस 3,41,157 रुपये है. Guerrilla 450 की कीमत 2,90,081 रुपये से शुरू है.
Kawasaki की सबसे महंगी बाइक
कावासाकी की सबसे महंगी बाइक Ninja H2R है. इस बाइक में 998 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन से 14,000 rpm पर 310 bhp की पावर मिलती है और 12,500 rpm पर 165 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये बाइक 20 kmpl का माइलेज देती है. भारत में ये बाइक केवल मिरर कोटेड मैटे स्पार्क ब्लैक कलर में मिल रही है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 80 लाख रुपये के करीब है.
Royal Enfield की सबसे महंगी बाइक
रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक Super Meteor 650 है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 3,63,900 रुपये से शुरू है. ये बाइक सात कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस बाइक में 648 cc, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है. इस इंजन से 47 PS की पावर मिलती है और 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
यह भी पढ़ें
पुराने मॉडल से दोगुने दाम में भारत आई नई Kia Carnival, माइलेज से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ