सस्ती होने जा रही Rolls-Royce और Defender जैसी कारें, भारत और UK के बीच हुई डील
India-UK Free Trade Agreement: इस एग्रीमेंट का सबसे बड़ा असर लग्जरी और प्रीमियम गाड़ियों के आयात पर देखने को मिलेगा, जिससे इनकी कीमत में भारी कटौती के आसार हैं.

India-United Kingdom Free Trade Agreement: अगर आप लग्जरी कार के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी होने वाली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जगुआर लैंड रोवर, रोल्स-रॉयस और एस्टन मार्टिन जैसी लग्जरी कारें सस्ती हो जाएंगी. भारत और यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) ने एक ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), व्यापारिक समझौता किया है.
इस एग्रीमेंट से न केवल दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे बल्कि हमारे देश के ऑटोमोटिव क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलने की पूरी उम्मीद है.
लग्जरी और प्रीमियम गाड़ियों के आयात पर दिखेगा असर
इस एग्रीमेंट का सबसे बड़ा असर लग्जरी और प्रीमियम गाड़ियों के आयात पर देखने को मिलेगा, जिससे इनकी कीमत में भारी कटौती के आसार हैं. पिछले साल भारत ने ब्रिटेन से करीब 650 करोड़ रुपये की कारों को इम्पोर्ट किया था, जबकि बाइक आयात करीब 30 करोड़ रुपये रहा है.
100 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हो जाएगा टैरिफ
इस एग्रीमेंट के चलते यूके भारत से एक्सपोर्ट होने वाले गुड्स पर टैरिफ कम करेगा, वहीं भारत भी यूनाइटेड किंगडम से इम्पोर्ट किए जाने वाले लग्जरी और हाई-एंड कारों पर लगने वाले मौजूदा टैरिफ को 100 फीसदी से घटाकर केवल 10 फीसदी कर देगा. ब्रिटेन में बनी कारों पर आयात शुल्क में भारी कमी आएगी. इसलिए जगुआर लैंड रोवर, एस्टन मार्टिन, बेंटले और रोल्स-रॉयस जैसी कंपनियों की कारें सस्ती हो जाएंगी.
कटौती का लाभ मिलने की संभावना
ये सभी कार निर्माता कंपनियां ब्रिटेन में गाड़ियों का निर्माण करती हैं और भारत में अपनी कारों को इम्पोर्ट करती हैं. हाई इंपोर्ट ड्यूटी के चलते आम लोगों तक पहुंचते-पहुंचते इन कारों की कीमत काफी बढ़ जाती है. ऐसे में टैरिफ में कटौती से इन कार कंपनियों के पोर्टफोलियों में कीमतों में कटौती का लाभ मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:-
बॉलीवुड के 'विलेन' ने खरीदी करोड़ों रुपये की ये कार, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















