Hyundai Creta Vs Tata Curvv: मिडिल क्लास फैमिली के लिए कौन-सी SUV है बेस्ट? जानें प्राइस और फीचर्स
Hyundai Creta vs Tata Curvv: हुंडई क्रेटा और टाटा कर्व के बीच कौन-सी SUV मिडिल क्लास खरीदारों के लिए बेहतर है? आइए दोनों की कीमत, फीचर्स, सेफ्टी और माइलेज के बारे में जानते हैं.

Hyundai Creta vs Tata Curvv: भारतीय मिड-साइज SUV मार्केट में Hyundai Creta और Tata Curvv की टक्कर काफी दिलचस्प हो चुकी है. दोनों गाड़ियों को खासतौर पर मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. एक तरफ क्रेटा अपने प्रीमियम फीचर्स और ब्रांड वैल्यू के लिए जानी जाती है, तो दूसरी ओर टाटा कर्व अपने यूनिक कूपे स्टाइल और सेफ्टी फीचर्स से ग्राहकों का दिल जीत रही है.
कीमत और वैरिएंट्स में अंतर
Hyundai Creta की कीमत 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है, जबकि Tata Curvv की शुरुआती कीमत10 लाख और टॉप वेरिएंट 19.52 लाख तक जाती है. बजट फ्रेंडली खरीदारों के लिए Tata Curvv थोड़ी सस्ती पड़ती है, जो इसे बेहतर विकल्प बनाती है.
कैसे हैं गाड़ी के फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो Hyundai Creta एक प्रीमियम अनुभव देने वाली SUV है, जिसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Bose का 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर, Tata Curvv भी पीछे नहीं है और इसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लश डोर हैंडल्स और जेस्चर से खुलने वाला टेलगेट, साथ ही 18-इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इस तरह दोनों SUVs तकनीक और कम्फर्ट के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं.
एडवांस सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के क्षेत्र में Hyundai Creta में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS के 19 एडवांस सेफ्टी फीचर्स, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं. वहीं Tata Curvv भी 6 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS के 20 फंक्शन्स, हिल डिसेंट कंट्रोल और ISOFIX माउंट्स के साथ आती है. खास बात यह है कि Tata Curvv को BNCAP से 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है, जो इसे और ज्यादा सेफ बनाती है. टाटा की मजबूत बिल्ड क्वालिटी के चलते Curvv सेफ्टी में थोड़ी बढ़त बनाती है.
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो Hyundai Creta में 1.5L पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.5L टर्बो-पेट्रोल (140 bhp) इंजन विकल्प मिलते हैं, जिन्हें 6-स्पीड मैनुअल, CVT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वहीं Tata Curvv में 1.2L रेवोट्रॉन टर्बो-पेट्रोल, 1.2L हाइपरियन पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के विकल्प हैं, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मौजूद है. हालांकि, ड्राइविंग रिफाइनमेंट और ट्रांसमिशन स्मूदनेस के लिहाज से Hyundai Creta थोड़ी बढ़त बनाती है.
अगर माइलेज की तुलना करें तो Hyundai Creta का पेट्रोल वेरिएंट लगभग 16 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट 19 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं Tata Curvv का पेट्रोल वर्जन 15 से 17 kmpl और डीजल वर्जन 19 से 22 kmpl तक का माइलेज ऑफर करता है. इस तरह देखा जाए तो माइलेज के मामले में दोनों SUVs करीब-करीब बराबरी पर हैं, लेकिन Tata Curvv का डीजल वर्जन हल्की बढ़त के साथ ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी देता है.
ये भी पढ़ें:-
Royal Enfield मार्केट में पेश करने जा रही हाइब्रिड बाइक, जानें कितना मिलेगा माइलेज?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















