1 लीटर पेट्रोल पर चलती है 65 km, होंडा की ये शानदार बाइक हो गई सस्ती!
Honda Shine on Discount: होंडा शाइन के 2025 मॉडल में फुली डिजिटल डैश लगाया गया है. इस अपडेट के साथ ही रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और डिस्टेंस टू एप्टी डिस्प्ले जैसे कई नए फीचर शामिल हो गए हैं.

Honda Shine 100 Offer Details: अगर आप कम बजट में डेली अप डाउन के लिए कोई अच्छी माइलेज देने वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए होंडा शाइन 100 बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. दरअसल, कंपनी ने शाइन 100 सहित कई OBD2A होंडा टू-व्हीलर्स पर बंपर डिस्काउंट की घोषणा की है. इसके तहत ग्राहक 5 हजार 100 रुपये का इंस्टेट कैशबैक और 2 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि यह लिमिटेड ऑफर के लिए ही वैलिड होगा.
Honda Shine 100 के OBD2A कम्पलायंट मॉडल की कीमत 67 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. हाल ही में OBD2B कम्पलायंट के साथ लॉन्च किया गया, जिसके बाद अब इस बाइक की कीमत 68 हजार 767 रुपये एक्स-शोरूम हो गई है.
कैसा है होंडा शाइन का अपडेटेड वर्जन?
होंडा शाइन के 2025 मॉडल में फुली डिजिटल डैश लगाया गया है. इस अपडेट के साथ ही रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और डिस्टेंस टू एप्टी डिस्प्ले जैसे कई नए फीचर शामिल हो गए हैं. होंडा की इस बाइक में डैश के पास में ही USB- टाइप C पोर्ट लगाया गया है, जिससे मोबाइल फोन को बाइक पर सफर करते हुए भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है.
Honda Shine का माइलेज और पावर
होंडा शाइन में लगा इंजन भी अपडेट हो गया है. इसके साथ में लेटेस्ट OBD-2B नॉर्म्स जोड़ा गया है. लेकिन इंजन के अपडेट होने के बाद भी इससे पहले जितनी ही पावर और टॉर्क मिलता है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है, जिससे 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
इस मोटरसाइकिल का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 55 kmpl है. ये बाइक 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है, जिसे एक बार टंकी फुल करने पर करीब 575 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















