लॉकडाउन में होंडा टू-व्हीलर्स ने सिर्फ 2630 वाहनों को किया एक्सपोर्ट, डोमेस्टिक सेल रही जीरो
लॉकडाउन का असर ऑटो सेक्टर पर भी साफ़ देखने को मिला है. देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी होंडा टू-व्हीलर्स ने अप्रैल महीने में सिर्फ 2630 वाहनों को किया एक्सपोर्ट किया है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन अब 17 मई तक बढ़ गया है. देश में पहला लॉकडाउन 25 मार्च से शुरू हुआ था. लॉकडाउन का असर ऑटो सेक्टर पर भी साफ़ देखने को मिला है. देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी होंडा टू-व्हीलर्स ने अप्रैल महीने में सिर्फ 2630 वाहनों को किया एक्सपोर्ट किया है, जबकि डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी की सेल जीरो रही है. होंडा टू-व्हीलर्स ने अपनी अप्रैल महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
मार्च 2020 में होंडा को मिली 5 फीसदी की ग्रोथ
होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मार्च में 2,61,699 वाहनों की बिक्री करते हुए 5 फीसदी की ग्रोथ हासिल की थी. जबकि बीते साल इसी महीने में यह आंकड़ा 2,49,136 वाहनों की बिक्री की थी. बात डोमेस्टिक सेल्स की करें तो कंपनी ने मार्च 2020 में 2,45,699 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 2,22,325 वाहनों की बिक्री का था. कंपनी को इस दौरान 11 फीसदी की बढ़त मिली. जबकि पिछले महीने में कंपनी ने सिर्फ 16 हजार वाहनों को एक्सपोर्ट किया था.
रिकॉल का सामना करन पड़ा
मार्च महीने में ही होंडा ने Activa 6G, Activa 125 और Dio को रिकॉल किया था. कंपनी के मुताबिक, इन मॉडल्स के रियर कुशन की क्वॉलिटी उनके स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं है. जिसकी वजह से ऑयल लीकेज हो सकता है या फिर यूनिट टूट सकती है. जिसकी वजह से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ सकता है. ऐसे में कंपनी इस पार्ट को मुफ्त में बदल देगी. कंपनी ने 14-25 फरवरी 2020 के बीच बनाए गए प्रभावित Activa 6G, Activa 125 और Dio को रिकॉल किया है. हांलाकि ने यह स्पष्ट नहीं बताया है कि इन तीनों स्कूटर्स की कितनी यूनिट इससे प्रभावित हुई हैं.
यह भी पढ़ें
होंडा की कार अब घर बैठे खरीदने का मौका, शुरू हुई खास सर्विस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























