फुल टैंक पर दौड़ेगी 686 KM, 77 हजार रुपये वाली इस बाइक की खूब हो रही सेल
Hero Splendor Plus: बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसका फ्यूल टैंक 9.8 लीटर की कैपेसिटी का है, जिसे फुल कराने पर 686 किमी तक आसानी से चलाया जा सकता है.

Top Selling Bike of Last Month: भारतीय बाजार में पिछले महीने 10 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल बिकी, जिनमें से पहले और दूसरे नंबर हीरो मोटोकॉर्प और होंडा रही. भारत में मौजूदा समय में कौन सी बाइक सबसे ज्यादा बिकती है तो सभी का जवाब यही होगा कि ये हीरो स्प्लेंडर है. पिछले महीने हीरो स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकी और इसने बाकी कंपनियों की बाइक को पीछे छोड़ दिया. आइए जानते हैं कि टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल कौन-सी हैं.
हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पॉपुलर कम्यूटर बाइक स्प्लेंडर को बीते महीने 3 लाख 10 हजार 335 ग्राहकों ने खरीदा है और सालाना रूप से 1.86 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है. हीरो स्प्लेंडर प्लस की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 77 हजार 176 रुपये से शुरू होती है.
बिक्री के मामले में कौन-सी बाइक्स आगे?
बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर होंडा शाइन है, जिसे 1 लाख 58 हजार 271 लोगों ने खरीदा है. शाइन की बिक्री में 6 फीसदी की बढ़ोतरी सालाना तौर पर हुई है. होंडा शाइन का मार्केट शेयर पिछले महीने 17.87 फीसदी रहा.
इसके अलावा तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर है. इसमें 125 सीसी से लेकर 400 सीसी तक की बाइक बिकती है. बजाज पल्सर ने बीते महीने 1 लाख 22 हजार 151 यूनिट सेल की, जोकि सालाना तौर पर 5 फीसदी की कमी दिखाती है.
Hero Splendor का माइलेज
हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. स्प्लेंडर प्लस में लगे इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. ये मोटरसाइकिल प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है.
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस बाइक का फ्यूल टैंक 9.8 लीटर की कैपेसिटी का है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर इसे करीब 686 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है. इस बाइक को कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के वजह से काफी पसंद किया जाता है. हीरो स्प्लेंडर प्लस की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 77,176 रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें:-
Hazard Light का गलत इस्तेमाल करने पर हो सकता है बड़ा हादसा, जानें इसके सही नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























