आखिरी मौका: इन BS4 कारों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट
इस समय BS4 गाड़ियों पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है, क्योंकि अगले महीनें से BS6 गाड़ियों की बिक्री शुरू हो जायेगी और BS4 गाड़ियों की बिक्री बंद हो जायेगी.

नई दिल्ली: BS4 स्टॉक को क्लियर करने के लिए कार कंपनियां अपने बचे हुए स्टॉक पर हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. ये ऑफर्स सिर्फ 31 मार्च तक लागू है.आइये जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में.
Renault Triber पर 54 हजार का डिस्काउंट
Renault Triber की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.इस गाड़ी पर 10 हजार रुपये तक लॉयल्टी बेनिफिट मिल रहा है. इसके अलावा इस पर कंपनी स्पेशल 8.99 फीसदी की दर से रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा भी दे रही है. इसके अलावा Renault Kwid पर 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट मिल रहा है. कंपनी इस कार पर 4 साल की वारंटी या एक किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है. इस कार की कीमत 2.92 रुपये से शुरू होती है. कंपनी अपने BS4 स्टॉक पर 54 हजार रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है.अधिक जानकारी के किये आप कंपनी के शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं.
होंडा कार्स पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
होंडा अपनी प्रीमियम सेडान कार Civic (2019 मॉडल) पर काफी हैवी डिस्काउंट ऑफर किया है. होंडा Civic की एक्स शो रूम कीमत 17.93 लाख रुपये से शुरू होती है. और कंपनी इसके 2019 पेट्रोल V CVT मॉडल पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इतना ही नहीं 2019 पेट्रोल VX CVT मॉडल पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि इसके 2019 पेट्रोल ZX CVT मॉडल पर 50 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इतना ही नहीं Civic पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है.
वहीं होंडा BR-V पर 1.10 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा सिटी पर 72 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा WR-V पर 45 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं हैचबैक कार जैज़ पर 50 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा अमेज पर 42 हजार रुपये की बचत का मौका मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंSuzuki ने पेश की नई SV 650 बाइक, इसमें है दमदार इंजन और नई कलर स्कीम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























