GST कट के अलावा Maruti Ignis पर मिल रहा इतना ज्यादा डिस्काउंट, जानिए अब कितने बचेंगे पैसे?
Maruti Ignis GST Reduction: अगर आप आने वाले समय में मारुति इग्निस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. आइए डिटेल्स जान लेते हैं.

हाल ही में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) रिफॉर्म ने सभी इंडस्ट्रीज को बड़ी राहत दी है. इसमें ऑटो इंडस्ट्री भी शामिल है. अब 4 मीटर तक की कारों और 1200cc इंजन तक वाली गाड़ियों पर टैक्स घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.
Maruti Ignis की बात की जाए तो इसकी लंबाई 4 मीटर से कम है और 1197 सीसी इंजन से लैस है. इसी वजह से यह SUV 18 फीसदी जीएसटी स्लैब में आती है और अब इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. आइए डिटेल्स जान लेते हैं.
कितनी सस्ती हो जाएगी Maruti Ignis?
मारुति इग्निस की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत लगभग 5.85 लाख रुपये है. इस कीमत पर अभी 29% टैक्स लगता है, जिसमें GST और सेस शामिल हैं. अब इस गाड़ी पर 10 फीसदी कटौती की जाए तो आपको कार पर 58,500 रुपये की छूट मिलने वाली है. यानी GST कटौती के बाद यह कार आपको करीब 5.27 लाख रुपये सस्ती मिल सकती है.
इस महीने मिल रहा इतना डिस्काउंट
जीएसटी कटौती के अलावा मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली कारों के लिए सितंबर में डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. कंपनी अपनी एंट्री लेवल इग्निस पर 62 हजार 100 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.
इग्निस के मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर 57,100 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 25 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्क्रैपेज बोनस शामिल है. इग्निस AGS वैरिएंट पर कुल 62 हजार 100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
Maruti Ignis की पावर और माइलेज
Maruti Suzuki Ignis में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो हल्के वजन और कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सकता है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी अच्छा है, जिससे यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से चलती है.
यह भी पढ़ें:-
फुल टैंक पर चलती है 900 KM, GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Tata Tiago?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















