Foxconn Entry in India: ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन की भारत में जल्द हो सकती है एंट्री, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने के लिए लगा सकती है फैक्ट्री
Foxconn: भारत में पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतें है. जिसकी वजह से भी ज्यादातर टू-व्हीलर ग्राहक अब धीरे-धीरे पेट्रोल से इलेक्ट्रिक की तरफ जा रहे हैं.

Foxconn EV Setup in India: इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक़, दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले मोबाइल आईफोन को बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन, भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने के लिए एंट्री करने पर विचार कर रही है. वहीं जानकारी के मुताबिक़, ताइवान की कुछ कंपनियां देश में अपनी फ़ैक्टरी सेटअप करने के इरादे से कुछ राज्य सरकारों के संपर्क में हैं.
फॉक्सकॉन ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि, भारत उन्हें इस साल टू-व्हीलर उत्पादन यूनिट स्थापित करने में मदद करेगा, जो साउथ एशिया में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार के लिए अच्छा होगा. ये पहला मौका है जब कोई ताइवान की कंपनी भारत में उत्पादन के लिए इच्छा जता रही है.
वहीं खबर के मुताबिक, जल्द ही भारतीय प्रतिनिधिमंडल ताइवान का दौरा कर सकता है, जिसमें फॉक्सकॉन अधिकारियों के साथ कंपनी के प्लान पर बातचीत हो सकती है. हालांकि ये अभी तय नहीं है कि फॉक्सकॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल का उत्पादन एक ब्रांड के लिए करेगी या एक से ज्यादा ब्रांड के लिए.
जानकारी के मुताबिक, फॉक्सकॉन का टाई-अप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के साथ है. भारत आने पर इसे किसी पार्टनर की तलाश हो सकती है, जोकि एक ऑटोमोबाइल कंपनी हो सकती है. जैसे कि वो सेमिकंडक्टर के मामले में पहले भी कर चुके है.
भारत में बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. जिसकी दो खास हैं. पहला भारत में प्रदूषण का बढ़ता लेवल एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है और ये एक बड़ी वजह है, कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है.
वहीं दूसरी वजह, भारत में पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतें है. जिसकी वजह से भी ज्यादातर टू-व्हीलर ग्राहक अब धीरे-धीरे पेट्रोल से इलेक्ट्रिक की तरफ जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- भारत में बनेगी कीवे एसआर 125 और एसआर 250, इस साल के अंत तक शुरू होगा उत्पादन
Source: IOCL





















