क्या इस बार सच में भारत आ रही है Tesla? एलन मस्क दिल्ली में ढूंढ रहे शोरूम की जगह
Elon Musk Tesla First Showroom In India: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के भारत आने को लेकर चर्चाएं फिर एक बार तेज हो गई हैं. इस बार खबर ये है कि टेस्ला ने भारत में शोरूम तलाशना भी शुरू कर दिया है.

Tesla In India: भारत में टेस्ला के आने को लेकर कई बार खबरें सामने आई हैं. इस साल 2024 में ही कंपनी के सीईओ एलन मस्क भी भारत आने वाले थे. लेकिन किसी कारण एलन मस्क को अपना दौरा टालना पड़ा. लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कारें भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने नई दिल्ली के आस-पास के इलाकों में अपनी कंपनी के शोरूम के लिए जगह भी देखनी शुरू कर दी है.
क्या एलन मस्क करेंगे भारत में निवेश?
एलन मस्क भारत में निवेश करने के बारे में पहले भी बता चुके हैं. टेस्ला के सीईओ ने कहा था कि वे भारत में 2-3 बिलियन डॉलर की इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं. इसके बाद कंपनी की गिरती बिक्री के बीच मस्क ने 10 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया था और उस समय की निवेश योजनाओं को भी रद्द कर दिया. अब एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि एलन मस्क टेस्ला के साथ भारत के लिए एक बड़ी इनवेस्टमेंट डील ला सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने शोरूम के लिए टेस्ला ने साउथ दिल्ली के DLF एवेन्यू मॉल (Avenue Mall) के साथ डीलरशिप के बारे में बात की है. टेस्ला शोरूम के लिए करीब 8,000 स्क्वायर फीट की जगह देख रही है. नई दिल्ली में मौजूद इस मॉल में कई विदेशी कंपनियों के शोरूम मौजूद हैं. टेस्ला ने शोरूम के लिए अभी किसी जगह को फाइनल नहीं किया और न ही कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.
Tesla लाएगी इलेक्ट्रिक कार
टेस्ला देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतारने के साथ ही भारत सरकार की ईवी पॉलिसी का लाभ भी उठा सकती है. अभी के समय में भारत का ईवी मार्केट काफी कम है जो कि टोटल कार सेल का करीब दो फीसदी है. वहीं भारत सरकार साल 2030 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट शेयर को बढ़ाकर 30 फीसदी तक पहुंचाना चाहती है. टेस्ला की भारत में एंट्री से ईवी बाजार को काफी फायदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें
19 kmpl की माइलेज, 6 एयरबैग और दमदार पावर, नई Honda Amaze में शामिल हैं ये टॉप फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















