सिंगल चार्ज में चलती है 250 किलोमीटर, इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक पर कंपनी दे रही बड़ी छूट
Komaki Ranger Bike: कोमाकी भी अब देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी पहचान बना रही है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इस महीने बंपर छूट की घोषणा की है.

Komaki Ranger Bike: भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में तेजी से उभर रही कंपनियों में कोमाकी का नाम भी शामिल हो गया है. ये कंपनी धीरे-धीरे अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और परफॉर्मेंस के दम पर लोगों का भरोसा जीत रही है.
भले ही कोमाकी को अभी बाजार के बड़े ब्रांड्स की श्रेणी में नहीं गिना जाता, लेकिन इसके वाहन अब ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए इस महीने आकर्षक छूट की घोषणा की है.
कोमाकी की क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
दरअसल, Komaki Ranger पर कंपनी इस महीने 35,000 तक की छूट दे रही है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है. इसमें 3.6kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 200 से 250 किलोमीटर की रेंज देती है. बाइक की टॉप स्पीड 80 से 88 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच है. चार्जिंग की बात करें तो यह बाइक 0 से 90 प्रतिशत तक केवल चार घंटे में चार्ज हो जाती है.
Komaki Ranger में कई एडवांस फीचर्स
Komaki Ranger में कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं. इसमें एलईडी लाइट्स, एग्जॉस्ट साउंड के लिए स्पीकर, कम्फर्टेबल सीट, डुअल स्टोरेज, डुअल पैसेंजर फुटरेस्ट, रियर टेल लैंप गार्ड, बैक रेस्ट, साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट बॉडी गार्ड और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें टर्बो मोड, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, गियर मोड, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल भी मौजूद है. इस मॉडल में ऑनबोर्ड नेविगेशन और 7-इंच की अपग्रेडेड TFT स्क्रीन भी मिलती है. कंपनी इस बाइक पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी देती है.
कोमाकी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लो-स्पीड और हाई-स्पीड स्कूटर्स के साथ क्रूजर बाइक्स भी शामिल हैं. लो-स्पीड स्कूटर्स की रेंज में SE/X4, XR1, CAT-2.0, XGT-X1, MG-PRO, XGT-KM, X5, X2 VOGUE और VP मॉडल शामिल हैं. हाई-स्पीड स्कूटर्स में X3, SE-Pro, SE-Ultra, SE-Max, MG-PRO+, X-ONE PRIME, X-ONE ACE, CAT 2.0 NXT, CAT 3.0, FLORA, VENICE, TN-95 और LY मॉडल मौजूद हैं. क्रूजर बाइक कैटेगरी में Komaki Ranger और M-16 मॉडल्स आते हैं.
Source: IOCL





















