Vehicle Recall: पार्ट्स में गड़बड़ी के चलते ये 5 कंपनियां 23,000 गाड़ियों को करेंगी रिकॉल, देख लीजिये कहीं इसमें आपकी कार तो नहीं
Car Recall: मर्सिडीज-बेंज कोरिया, फोर्ड सेल्स एंड सर्विस कोरिया और बाइक कोरिया जैसी पांच कंपनियां अपने 11 अलग-अलग मॉडल्स को मिलकर कुल 23,986 यूनिट्स गाड़ियों को वापस बुला रही हैं.

Car Recall Reason: परिवहन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऑटोमोबाइल कंपनी पोर्श कोरिया, होंडा कोरिया और तीन अन्य ऑटो कंपनियां अपने वाहनों में खराबी के चलते उनको ठीक करने के लिए 23,000 से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल करेंगी.
इतने यूनिट्स होंगे रिकॉल
भूमि, अवसंरचना और परिवहन मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए एक बयान के अनुसार, मर्सिडीज-बेंज कोरिया, फोर्ड सेल्स एंड सर्विस कोरिया और बाइक कोरिया जैसी पांच कंपनियां अपने 11 अलग-अलग मॉडल्स को मिलकर कुल 23,986 यूनिट्स गाड़ियों को वापस बुला रही हैं.
इन कमियों की वजह से रिकॉल होंगी गाड़ियां
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटोमोबाइल कंपनियों के कार रिकॉल की वजह गाड़ियों में पायी कुछ खराबियां हैं. जैसे पोर्श केयेन एसयूवी के डैशबोर्ड में सॉफ्टवेयर की प्रॉब्लम, होंडा के एकॉर्ड गैसोलीन हाइब्रिड में सेफ्टी बेल्ट में गड़बड़ी और मर्सिडीज-बेंज एएमजी जी63 एसयूवी के फ्रंट ब्रेक सिस्टम में कमी के कारण रिकॉल किया गया है.
रिकॉल गाड़ियां फ्री में होंगी सही
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, वाहन मालिक अपनी गाड़ियों में पायी गयी खराबी को दूर करवाने के लिए कंपनी के ऑथराइज सर्विस सेंटर्स पर जा सकते हैं, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा.
हुंडई सेल
इस बीच, दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने कहा है कि, इसके गाड़ियों की बिक्री में पिछले महीने 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जोकि पिछली साल इसी समय चिप की कमी के चलते कम हो पायी थी. हुंडई ने मार्च 2023 में 381,885 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल हुई 314,704 यूनिट्स की बिक्री से ज्यादा है. जिसमें कंपनी की हाई-एंड और एसयूवी मॉडल सबसे ज्यादा बिक्री हुई.
क्यों रिकॉल की जाती हैं गाड़ियां?
ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों को तब रिकॉल करती हैं, जब उनकी गाड़ी में किसी तरह की खराबी की शिकायत मिलती है. जोकि एक-दो यूनिट्स में न होकर, तमाम यूनिट्स में एक जैसी देखने को मिलती है. तब कंपनी इसकी जांच कर उस दौरान बनी गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी करती है. जोकि फ्री ऑफ कॉस्ट होता है.
यह भी पढ़ें- महिंद्रा थार पर मिल रही भारी छूट, हाथ से जाने न दें मौका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















